JDU का तेजस्वी पर तंज, कहा – चरवाहा विद्यालय को नवोदय विद्यालय बनाने के नाम पर मांगेंगे वोट
पटना : बिहार विधानसभा की दो सीटों पर होने वाले उपचुनाव को लेकर सभी राजनीतिक दलों द्वारा अब युद्ध स्तर पर तैयारी की जा रही है। इसी कड़ी में जदयू द्वारा राजद के नेता और बिहार के नेता विपक्ष तेजस्वी यादव पर जोरदार हमला बोला गया है। जो दादा एक बार फिर से उन्हें 9वीं पास बताया गया है।
रोजगार के मामले में पिछले 15-16 सालों में रिकार्ड काम
जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने लालू प्रसाद यादव के छोटे बेटे तेजस्वी यादव पर जमकर हमला बोला है। ललन सिंह ने कहा है कि 9वीं पास तेजस्वी को कहां कुछ मालूम है कि रोजगार कैसे मिलता है। उन्होंने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने रोजगार के मामले में पिछले 15-16 सालों में रिकार्ड काम किया है।
तेजस्वी देख लें अपना इतिहास
उन्होंने कहा कि बिहार में पिछले कुछ सालों में बीपीएससी, बीपीएसएससी, दारोगा और सिपाही भर्ती में कितने लोगों को नौकरी दी गई है। तेजस्वी अपना इतिहास देख लें कि 15-16 सालों में उनके माता-पिता के शासन में उन्होंने क्या काम किया है?
वोट कैसे मांगेंगे का मिला जबाब
वहीं, इसके साथ ही जदयू के एमएलसी नीरज कुमार ने भी तेजस्वी यादव पर हमला बोलते हुए कहा कि तेजस्वी यादव कहते हैं कि नीतीश कुमार जनता से वोट कैसे मांगे ? लेकिन उनको यह कहना चाहिए कि नीतीश कुमार जनता से वोट इसलिए मांगेंगे क्योंकि उनके द्वारा चारवाहा विद्यालय को नवोदय विद्यालय बनवा दिया गया।
रात में कोई संपत्ति छुपाने तो नहीं आए
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि उनको यह देखना चाहिए कि वर्तमान में बिहार में सड़कें बिजली पानी सभी चीजों की स्थिति पहले से कितने सुधर गई है। उनके द्वारा रात में जब प्रचार करने के लिए तारापुर पहुंचा गया तो क्या उन्हें कोई परेशानी हुई ? हलांकि रात में चुनाव प्रचार में जाने को लेकर जेडीयू नेता ने तंज कसते हुए कहा कि रात में कोई संपत्ति छुपाने तो नहीं आए हैं, क्योंकि अभी दाखिल खारिज को लेकर बिहार में बड़ा अभियान चल रहा है लोग मोटेशन करवा रहे हैं, हो सकता है वहां भी कोई बेनामी संपत्ति हो उसको छुपाने गए हो। नीरज ने कहा कि इन लोगों का राजनीतिक संस्कार रहा है धन संग्रह करना।
प्रभावशाली नेता है तो नुक्कड़ नाटक करने की क्या आवश्यकता
नीरज कुमार ने कहा कि तारापुर में बहुत परिवर्तन हुआ है लोग अब बेफिक्र होकर रहते हैं वहीं प्रवासी नेता द्वारा जाकर लोगों को भड़काया जा रहा है। तेजस्वी यादव कहते हैं कि वह प्रभावशाली नेता है तो नुक्कड़ नाटक करने की क्या आवश्यकता है उनके द्वारा कही गई बातों पर जनता बरगलाने वाली नहीं है। जनता द्वारा उन्हें क्रिकेट की तरह राजनीति में भी पवेलियन का रास्ता दिखा दिया जाएगा।
देर रात असरगंज पहुंचे तेजस्वी
गौरतलब है कि, बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव शनिवार की देर रात असरगंज पहुंचे। तीन बजे सुबह तक तारापुर चुनाव को लेकर कार्यकर्ताओं के साथ तेजस्वी यादव ने बैठक की और आगे की चुनाव रणनीति बनाई। तेजस्वी यादव रविवार से लगातार तीन दिनों तक तारापुर विधानसभा चुनाव को लेकर कैंप करेंगे। तेजस्वी यादव राजद के प्रत्याशी अरुण कुमार साह के समर्थन में रोड शो करेंगे। नुक्कड़ सभाओं को संबोधित करेंगे और जनसंपर्क अभियान चलाया जाएगा।