13 अगस्त : नवादा की मुख्य खबरें

0

विद्युत स्पर्शाघात से युवक की मौत

नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित मेसकौर प्रखंड क्षेत्र के बङोसर पंचायत की ओरैना गांव में विद्युत स्पर्शाघात से युवक की मौत हो गयी। मृतक बाबूलाल चौहान का एकमात्र पुत्र 20 वर्षीय अरविंद कुमार बताया गया है। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा है।

बताया जाता है कि विद्युत स्पर्शाघात के बाद युवक को इलाज के लिए मेसकौर पीएचसी लाया गया जहां चिकित्सकों ने देखते ही मृत घोषित कर दिया। सूचना के आलोक में पहुंची पुलिस ने शव को वरामद कर पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा है। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। एकमात्र पुत्र की मौत के बाद मां- पिता समेत पत्नी ने अपना होशोहवास खो दिया है।

swatva

लोडेड देशी कट्टा व सात जिंदा कारतूस के साथ युवक गिरफ्तार

नवादा : जिले की वारिसलीगंज पुलिस ने वारिसलीगंज- बरबीघा पथ पर शेरपुर मोङ के पास एक झोपड़ी में छापामारी कर लोडेड देशी कट्टा व सात जिंदा कारतूस के साथ युवक को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार युवक की पहचान नालन्दा जिला धनुकी मानपुर गांव के सुधीर कुमार के पुत्र के रूप में की गयी है। पूछताछ के बाद गिरफ्तार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया। बताया जाता है कि पुलिस नियमित गश्त पर थी। शेरपुर मोड़ के पास पहुंचते ही पूर्व में झोपड़ी में बैठा युवक पुलिस को देख भागना आरंभ कर दिया। साथ रहे जवानों ने पीछा कर धर दबोचा। तलाशी के क्रम में कमर से लोडेड देशी कट्टा व सात जिंदा कारतूस बरामद होते ही गिरफ्तार कर लिया।

गिरफ्तार युवक ने बताया कि वह शेरपुर मोड़ के पास मकान में किराए पर रहकर पढ़ाई करता है। लेकिन वह कट्टा लेकर क्यों घूम रहा था कोई स्पष्ट बात नहीं बता पाया। बता दें इन दिनों युवकों में फिर से कट्टा लेकर घूमने का चलन बढ़ता जा रहा है। हाल के दिनों में जिले में कई स्थानों पर छापामारी कर युवकों के पास से शस्त्र व कारतूस बरामद किए गए हैं। ऐसे युवक पुलिस के लिए सर दर्द बनने लगे हैं तो जिले में अपराध का ग्राफ बढने लगा है।

मां-बाप को डांट-डपट करना पड़ा महंगा, फांसी लगा की आत्महत्या

नवादा : मां-बाप को पढाई के लिये डांट-डपट करना उस समय महंगा पङा जब बेटी ने गले में फांसी का फंदा लगा आत्महत्या कर ली। अकबरपुर थाना क्षेत्र के गाजीपुर गांव में घटित घटना के बाद पुलिस ने शव को वरामद कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा है। थानाध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि विकास कुमार अकेला अपनी 14 वर्षीय पुत्री ज्योत्सना कुमारी को हमेशा पढने के लिए डांट-डपट किया करता था।

गुरुवार की रात डांट-डपट के बाद जब घर के सारे सदस्य गर्मी के कारण छत पर सो रहे थे नीचे के कमरे में गले में फांसी का फंदा लगा आत्महत्या कर ली। सुबह फांसी के फंदे से झूलता देख सूचना के आलोक में पहुंच शव को वरामद कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा है। ज्योत्सना की मौत के बाद घर परिवार में कोहराम मचा हुआ है। ग्रामीण घटना से हतप्रभ हैं। इस बावत थाने में पिता के बयान पर आत्महत्या की प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच आरंभ की है।

हत्यारोपी गिरफ्तार

नवादा : कोरोना जांच के बाद आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया। थानाध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि कुसुम्भार गांव में मई के प्रथम सप्ताह में पति सोनू कुमार ने पत्नी की हत्या कर दी थी। इस बावत मृतका के पिता के बयान पर थाना में प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच आरंभ की थी। तब से पति समेत अन्य आरोपी फरार चल रहे थे।

घर पर होने की गुप्त सूचना मिलते ही छापामारी के क्रम में भागने का प्रयास किया। सतर्क पुलिस के जवानों ने पीछा कर धर दबोचा। शेष अभियुक्त फरार होने में सफल रहे। कोरोना जांच के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

पुलिस टीम पर हमला में 135 आरोपित, महिला समेत 14 गिरफ्तार,06 बाइक जप्त

नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित रजौली थाना क्षेत्र के सिरोडवार पंचायत की बरवा गांव में बुधवार की रात्रि पुलिस टीम पर ग्रामीणों के हमले की प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर दरबारी चौधरी के बयान पर दर्ज प्राथमिकी में 65 लोगों को नामजद एवं 70 अज्ञात को आरोपित किया गया है। आरोपितों में महिला समेत 14 लोगों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

थानाध्यक्ष ने बताया कि बरवा गांव में 27 सितम्बर 2020 को सतगीर-भायजी भित्ता गांव की उर्मिला देवी के पति सत्येन्द्र दास की हत्या कर दी गई थी। तब मृतक की पत्नी की शिकायत पर रजौली थाने में कांड संख्या 460/20 दर्ज किया गया था। जिसमें गांव के हीं ईश्वरी यादव के पुत्र सत्येन्द्र यादव को आरोपित किया गया था। प्राथमिकी के बाद से ही आरोपित पुलिस पकड़ से बाहर था। बुधवार को सत्येन्द्र यादव के गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम बरवा गांव उसके घर पर पहुंची थी। हत्यारोपित को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।

गिरफ्तारी के बाद आरोपित गलत मंशा से जोर-जोर से चोर-चोर चिल्लाने लगा। तब करीब 100-150 महिला- पुरुष एकत्रित हो गए एवं लाठी-डंडा एवं भाला व खंती से पुलिस टीम पर जानलेवा कर दिया। इस दौरान हत्यारोपित थानाध्यक्ष के कमर में रहे सरकारी पिस्तौल को छीनकर फरार हो गया। ग्रामीणों के हमले में थानाध्यक्ष, एक चौकीदार सहित 3 पुलिसर्मी जख्मी हुए थे। पुलिस टीम किसी प्रकार उग्र भीड़ के कब्ज से जान बचाकर निकल सकी थी।

बाद में सूचना के बाद एसडीपीओ संजय कुमार पाण्डेय के नेतृत्व में एसटीएफ बल गांव पहुंची। पीछे से कई थानों की पुलिस और फिर स्वयं एसपी डीएस सांवलाराम भी घटनास्थल पर पहुंची थी। चौकीदार की पहचान पर 8 महिला एवं 6 पुरुषों कुल 14 लोगों को गिरफ्तार किया गया था। दरअसल, अधिकांश हमलावर अतिरिक्त पुलिस फोर्स के पहुंचने के पूर्व भी गांव से निकल गए थे। ऐसे में हत्यारोपित सत्येंद्र यादव सहित अन्य हमलावर पुलिस के हत्थे नहीं आ सका। हालांकि , छानबीन के दौरान हत्यारोपित के घर से थानाध्यक्ष का छीना हुआ सर्विस रिवाल्वर बरामद कर लिया गया।

मौके से पुलिस 6 बाइक को भी जब्त किया। जप्त बाइकों में ग्लैमर संख्या बीआर 02 एक्स 2788, हीरो होंडा संख्या ओ आर16-7711, स्प्लेंडर जेएच12 एन1596, स्प्लेंडर प्लस संख्या, बीआर27एन 0189, पैशन प्रो संख्या बीआर 27एन 5020 एवं स्कूटी संख्या बीआर 27एच 5844 है। पुलिस के अनुसार कुलेश्वर यादव, रामफल यादव, जयराम यादव, बब्लू कुमार,रामाशीष यादव, कमला देवी, फूलमती देवी एवं जमुनी देवी सहित 14 लोगों की गिरफ्तारी इस मामले में की गई है।

धनियावां पहाड़ी से बाइक की चोरी

नवादा : जिले के नारदीगंज प्रखंड के ओडो गांव के सामाजिक कार्यकर्ता सह पूर्व मुखिया अरविन्द कुमार मिश्रा के बाइक की चोरी धनियावां पहाड़ी से हो गयी। चोरी की लिखित थानाध्यक्ष मोहन कुमार को देकर बाइक खोजने की गुहार लगायी है। सामाजिक कार्यकर्ता सह पूर्व मुखिया मिश्रा ने बताया कि धनियावां पहाड़ी स्थित ऐतिहासिक व द्वापरकालीन शिव पार्वती मंदिर में पूजा अर्चना करने के लिए बाइक से मंदिर में आया था।

बाइक को पहाड़ी के नीचे मठ के समीप लगा दिया था। पूजा अर्चना के उपरांत पहाड़ी से नीचे आया तो देखा कि उक्त स्थल पर बाइक नहीं है।हालत को देखकर हतप्रभ रह गया। उसके बाद बाइक की काफी खोजबीन किय लेकिन कहीं अता पता नहीं चल पाया। बाइक होंडा साइन बीआर 27एफ/2790 है जो मेरे पुत्र गौरव कुमार मिश्रा के नाम से खरीद किया गया है।

थानाध्यक्ष ने कहा आवेदन मिला है। आवेदन के आलोक में मामले की छानबीन आरंभ की है। शीघ्र ही घटना में संलिप्त लोगों का पर्दाफाश किया जायेगा। सनद रहे कि इस पहाड़ी के समीप देर शाम होते ही असमाजिक तत्वों का जमाबड़ा लगने लगता है, जिससे लोगों को अमन चैन में परेशानी होने लगी है।

एक शिक्षक का हुआ चयन

नवादा : जिले के अकबरपुर इंटर विद्यालय में शुक्रवार को बुधुआ पंचायत की शिक्षक नियोजन ईकाई का काउंसेलिंग कराई गई। ईबीसी कैटेगरी से एक अभ्यर्थी का चयन किया गया। बीइओ शशिकला कुमारी ने बताया कि बुधुआ पंचायत में 3 सीट रिक्त था जिसमें उर्दू सीट के एक भी आवेदन नही आया जबकि एससी माहिला में एक भी अभ्यर्थी ने काउंसलिंग नही करवाया।

वहीं ईबीसी पुरुष में एक सीट के लिए डकरा गांव के गुड्डू कुमार प्रजापति ने काउंसलिंग करवाया। जिनका चयन कर उसका मूल प्रमाण ले जिला को भेज दिया गया। मौके पर बीडीओ मृत्युंजय कुमार, प्रभारी प्रधानाध्यपक प्रमोद कुमार घोष, सीआरसी आशीष कुमार आदि मौजूद थे।

आजादी का अमृत महोत्सव 25 सितम्बर को

नवादा : भारत की आजादी के 75 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में नेहरू युवा केन्द्र संगठन, युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार के तत्वाधान में देश के 744 जिलों में आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है। यह महोत्सव 13 अगस्त 2021 से 02 अक्टूवर 2021 तक उक्त सभी जिलों में मनाया जा रहा है।

जिला युवा अधिकारी, नवादा के ईशा गुप्ता ने बताया कि नवादा जिला में यह कार्यक्रम 25 सितम्बर को मनाया जायेगा। इसके तहत विभिन्न कार्यालयों जैसे :- शपथ ग्रहण, फीट इंडिया फ्रीडम रन तथा राष्ट्रगान का आयोजन किया जायेगा। इसके माध्यम से जन मानस में फिटनेस के प्रति जागरूकता एवं स्वस्थ्य जीवन शैली अपनाने के लिए उन्हें प्रेरित किया जायेगा।

अपर समाहर्ता ने अंचल अधिकारियों को दिया कई निर्देश

नवादा : जिलाधिकारी यश पाल मीणा के निर्देश के आलोक में आज समाहरणालय के सभाकक्ष में उज्जवल कुमार सिंह अपर समाहर्ता ने जिला राजस्व समन्वय की बैठक आहूत की। अतिक्रमण से संबंधित एनएच 31 नवादा, अकबरपुर और रजौली में भूमि अधिग्रहण एवं भुगतान से संबंधित, गंगा जल उद्धव परियोजना के लिए जमीन के भू अधीग्रहण और भुगतान, लगान की वसूली, विभिन्न प्रखंडों में स्टेडियम के निर्माण के लिए भूमि अधिग्रहण की समीक्षा की गई।

भूमि विवाद निवारण के संबंध में कई आवश्यक निर्देश उपस्थित सभी अंचलाधिकारी को दिया गया। सभी अंचल अधिकारी को निर्देश दिया गया है कि प्रत्येक शनिवार को संबंधित थाना में थानाध्यक्ष एवं अंचलाधिकारी के साथ भूमि विवाद की समस्या को फरियादियों के समक्ष सुना जाता है। जनसाधारण को इसकी जानकारी के लिए व्यापक प्रचार-प्रसार करने का निर्देश दिया गया।

उन्होंने स्पष्ट कहा कि जिले में भूमि विवाद की समस्या के समाधान के लिए जिलाधिकारी नवादा के द्वारा सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं। इसमें आप लोग का सहयोग बहुत जरूरी है। इसके अलावा मॉडल रिकॉर्ड रूम के संबंध में विस्तृत निर्देश दिया गया। आपदा से संबंधित सभी लंबित प्रस्ताव को 2 दिनों के अंदर निष्पादन करने का निर्देश अंचलाधिकारी को दिया गया।

इसके तहत कोविड-19 से मृत होने वाले व्यक्तियों को सरकारी अनुदान की राशि के लिए सभी आवश्यक कागजात के साथ संबंधित अनुमंडल पदाधिकारी को आज ही उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया। इसके अलावा सड़क दुर्घटना में मृत व्यक्तियों को भी सरकारी अनुदान की राशि जांचोपरांत ससमय उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया। इससे कभी-कभी विधि व्यवस्था की भी समस्या उत्पन्न हो जाती है।

कब्रिस्तान की घेराबंदी के लिए अंचलाधिकारी नारदीगंज को कई निर्देश दिया गया। इसके अलावा सी डब्ल्यू.जे.सी और एम.जे.सी. का एस.ओ.पी. ससमय दायर करने का निर्देश दिया गया। जिले में अवैध बालू खनन, परिवहन एवं भंडारण को रोकथाम के लिए 24 घंटे औचक छापामारी करने का निर्देश सभी अंचलाधिकारी को दिया गया। मुहर्रम का त्यौहार शांतिपूर्ण एवं भाईचारे के वातावरण में बनाने के लिए भी अंचलाधिकारी को निर्देश दिया गया।

गृह विभाग बिहार सरकार का स्पष्ट निर्देश है कि 07 अगस्त से 25 अगस्त तक सभी धार्मिक संस्थान आम जनों के लिए बंद रहेंगे। इसके तहत जो भी पर्व त्यौहार है वह अपने घर में ही बैठकर शांतिपूर्ण ढंग से मनाएंगे। बैठक में विश्वजीत कुमार राजस्व प्रभारी पदाधिकारी, डीसीएलआर रजौली मोहम्मद जाफर, सत्येंद्र प्रसाद जिला जनसंपर्क अधिकारी के साथ-साथ जिले के सभी अंचलाधिकारी उपस्थित थे।

राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता को ले बैठक

नवादा : राजेश नारायण सेवक पांडेय जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार नवादा के निर्देश पर आज दिनांक 13 अगस्त 2021 को प्रवीण कुमार सिंह अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश दशम प्रभारी सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार के प्रकोष्ठ में 11.09.2021 को आयोजित होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत के आयोजन के संबंध में एमएसीटी से संबंधित वादों के निष्पादन के लिए एक महत्वपूर्ण बैठक हुई।

बैठक में अनूप कुमार अग्रवाल नोडल पदाधिकारी नेशनल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड, कमल नयन यूनाइटेड इंडिया इंश्योरेंस लिमिटेड शाखा प्रबंधक नेशनल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड उपस्थित हुए। साथ ही आवेदक के अधिवक्ता भी उपस्थित हुए। बैठक में सचिव महोदय के द्वारा यह निर्देशित किया गया कि 11 सितंबर 2021 को आयोजित होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक एमएसीटी वादों का निष्पादन करें।

इस क्रम में कंपनी के अधिवक्ताओं से एमसीडी वालों की विस्तृत जानकारी ली गई तथा इंश्योरेंस कंपनी के नोडल अधिकारी एवं अधिवक्ताओं को एक लक्ष्य निर्धारित करते हुए इसे पूरा करने को कहा गया। साथ ही एमएसीटी वादो की सूची पर दोनों पक्षों के बीच कई मामलों पर विचार-विमर्श भी किया गया। जिसमें अंतिम रूप से कुछ मामले राष्ट्रीय लोक अदालत में निष्पादन के लिए तैयार की गई।

इंश्योरेंस कंपनी के नोडल अधिकारी एवं अधिवक्ताओं के द्वारा बताया गया कि वे अपने कंपनियों से प्रतिदिन संबंधित वादों में सुलह हेतु प्रयास कर रहे हैं जिससे कि उक्त राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाया जा सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here