Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured Swatva देश-विदेश बिहार अपडेट

2020-21 में प्रतिदिन 37 किलोमीटर राष्ट्रीय राजमार्ग का हुआ निर्माण

दिल्ली : सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय द्वारा पिछले कुछ वर्षों में देश भर में राष्ट्रीय राजमार्गों के निर्माण में काफी प्रगति हुई है। मंत्रालय ने बताया कि वित्त वर्ष 2020-21 में प्रतिदिन 37 किलोमीटर राजमार्गों के निर्माण करवाया है, जो अभूतपूर्व है।

सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि यह अधिकारियों और अन्य हितधारकों के समर्पण और टीम भावना के साथ काम करने के बिना संभव नहीं होता। उन्होंने कहा कि ये उपलब्धियां अभूतपूर्व हैं और दुनिया का कोई भी देश इसका मुकाबला करने में सक्षम नहीं हैं।

बतौर मंत्रालय पिछले 7 वर्षों में राष्ट्रीय राजमार्गों की लंबाई 91,287 किलोमीटर से 1,37,625 किलोमीटर बढ़ गई है। वित्त वर्ष 2015 में 33,414 करोड़ रुपये से वित्त वर्ष 2022 में 1,83,101 करोड़ रुपये तक कुल बजटीय परिव्यय में वृद्धि हुई। कोविड-19 संबंधित प्रभाव के बावजूद वित्त वर्ष 2020 के मुकाबले वित्त वर्ष 2021 में स्वीकृत राशि में 126% की वृद्धि हुई है। वित्त वर्ष 2020 के मुकाबले वित्त वर्ष 2021 में किलोमीटर की लंबाई में भी 9% की वृद्धि हुई है।