Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured Swatva देश-विदेश बिहार अपडेट राजपाट

नीतीश के पास पहुंचे लोजपा के एकमात्र विधायक

पटना : लोजपा नेता व मटिहानी विधायक राजकुमार सिंह तीन दिन पहले पुस्तक विमोचन के मौके पर जदयू नेता व बिहार सरकार के मंत्री अशोक चौधरी के घर पहुंचे थे। जहां, उन्होंने कहा था कि बिहार में एनडीए का मतलब नीतीश कुमार और केंद्र में एनडीए का मतलब मोदी और हम दोनों नेताओं के साथ हैं। इस बीच आज लोजपा विधायक मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिलने उनके आवास पहुँच गए हैं। जहाँ दोनों नेताओं के बीच बातचीत हुई।

लोजपा विधायक का नीतीश कुमार से मिलने के बाद अब इस बात की चर्चा तेज हो गई है कि संभवतः लोजपा के एकमात्र विधायक जदयू का दामन थाम सकते हैं। क्योंकि, इससे पहले एक बसपा व निर्दलीय विधायक ने नीतीश से मुलाक़ात की थी, फिर एक ने जदयू का दामन थामा तो दूसरे ने एनडीए को अपना समर्थन दिया।

चर्चा इस बात को लेकर हो रही है कि आखिर राजकुमार सिंह लोजपा छोड़कर जदयू क्यों जाएंगे? इसको लेकर जानकार कहते हैं कि चिराग पासवान केंद्र में एनडीए के साथ हैं, लेकिन बिहार में वे एनडीए के खिलाफ हैं। इस लिहाज से विधायक राजकुमार सिंह सत्ता से दूर होकर तथा अकेले होने के कारण क्षेत्र में किये गए वादों को पूरा नहीं कर सकते हैं। इसलिए मित्र अशोक चौधरी के सहारे वे जदयू में शामिल होना उचित समझ रहे हैं।

बोगो सिंह की जगह बेहतर विकल्प!

वहीं, दूसरी थ्योरी यह है कि राजकुमार सिंह इस चुनाव में जदयू के बाहुबली छवि के नेता बोगो सिंह को हराकर विधानसभा पहुंचे हैं। चुनाव के दौरान बोगो सिंह के ऊपर पैसे बांटने का आरोप लगा था। इस कारणवश जदयू भी चाह रही है कि बोगो सिंह की जगह उसी समाज का कोई नेता, जिसकी छवि अच्छी हो और पढ़ा लिखा हो वे पार्टी में शामिल हो जाए। राजकुमार सिंह द्वारा नीतीश कुमार को नेता मानने के बाद संभवतः जदयू की खोज पूरी होती दिख रही है।