Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured Swatva पटना बिहार अपडेट बिहारी समाज राजपाट

जदयू की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक 26 व 27 को, अध्यक्षता करेंगे नीतीश

पटना : बिहार सरकार के 1 महीने पूरे होने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जनता दल यूनाइटेड की राष्ट्रीय पदाधिकारियों की महत्वपूर्ण बैठक बुलाई है। यह बैठक 26 और 27 दिसंबर को पटना में होगी।

जदयू के राष्ट्रीय कार्यकारिणी व राष्ट्रीय परिषद की बैठक 26 और 27 दिसंबर को पटना में होगी। इसकी अध्यक्षता खुद राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार करेंगे। यह बैठक मौजूदा राजनीतिक घटनाक्रम के बीच बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है। खासकर पश्चिम बंगाल चुनाव के लिए यह बैठक बहुत ही महत्वपूर्ण मानी जा रही है। यह बैठक जदयू कार्यालय स्थित कर्पूरी सभागार में होगी।

जानकारी हो कि लगभग 14 महीने बाद जदयू द्वारा राष्ट्रीय कार्यकारिणी व राष्ट्रीय परिषद की बैठक बुलाई गई है। पिछले साल यह बैठक नीतीश कुमार ने जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के बाद 30 अक्टूबर 2019 को दिल्ली में बुलाई थी।

हालांकि कुछ राजनीतिक जानकारों के अनुसार इस बार के बैठक में बिहार विधानसभा चुनाव में जदयू के खराब प्रदर्शन को लेकर भी बात हो सकती है।

26 दिसम्बर की शाम 5 बजे जदयू के राष्ट्रीय पदाधिकारियों की बैठक होगी। इसमें राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार के साथ ही प्रधान महासचिव केसी त्यागी, राष्ट्रीय संगठन महासचिव आरसीपी सिंह, दल के 8 राष्ट्रीय महासचिव, 7 राष्ट्रीय सचिव, एक कोषाध्यक्ष शामिल होंगे। वहीं, 27 दिसंबर को राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक सुबह ग्यारह बजे से नीतीश कुमार की अध्यक्षता में आरंभ होगी।