फतुहा : बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर पहले चरण का मतदान समाप्त हो चुके हैं। पहले चरण के लिए कुल 53.54% मतदान हुए है। वहीं इस बीच बिहार जिला पुलिस महकमे में बड़ा बदलाव किया गया है।
बिहार जिला पुलिस महकमे में बिहार विधानसभा चुनाव के लिए दूसरे चरण के मतदान होने से पूर्व फतुहा डीएसपी के ऊपर बड़ी कार्रवाई की गई है, उन्हें पद से हटा दिया गया है। मालूम हो कि फतुहा विधानसभा क्षेत्र में 3 नवंबर को मतदान होने हैं।
गृह विभाग की ओर से जारी अधिसूचना के मुताबिक पटना आर्थिक अपराध इकाई में तैनात बिहार पुलिस सेवा के अधिकारी राजेश कुमार मांझी को फतुहां का अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बनाया गया है।फतुहां के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मनीष कुमार सिन्हा को पद से हटाकर बिहार पुलिस मुख्यालय में योगदान देने को कहा गया है।