नवादा में सड़क नहीं बनने के कारण ग्रामीणों ने किया मतदान का बहिष्कार

0

नवादा : बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान हो रहा हैं। प्रथम चरण के मतदान के लिए बिहार के 16 जिलों में पहले चरण में 71 सीटों पर चुनाव हो रहे हैं। कोरोना काल में वोटर्स के लिए चुनाव आयोग की तरफ से आवश्यक निर्देश जारी किये गये हैं। बता दें, बिहार में 3 चरणों में वोट डाले जाएंगे। इसी कड़ी में बिहार के नवादा से एक बड़ी ख़बर निकल कर सामने आ रही हैं। नवादा में मतदातओं द्वारा मतदान का बहिष्कार किया जा रहा है।

नवादा के रजौली विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत सिरदला के राजन गांव में ग्रामीणों ने वोट का बहिष्कार कर दिया। बूथ संख्या 136 एवं 137 पर राजन गांव के करीब सैकड़ों ग्रामीणों ने एक साथ वोट का बहिष्कार कर दिया। सुबह 11:40 गुजर जाने के बाद भी एक भी मतदाता बूथ पर मतदान करने के लिए नहीं पहुंचा। वोट बहिष्कार की सूचना मिलते ही सिरदला के स्थानीय प्रशासन राजन गांव के उस बूथ पर पहुंचे, जहां मतदान का बहिष्कार कर दिया गया ।

swatva

बीडीओ के मनाने के बावजूद भी जनता ने साफ इंकार कर दिया। मतदाताओं की मानें तो उत्क्रमित प्लस टू विद्यालय राजन के वजाय डेढ़ गांव फतेहपुर में चयनित कर राजन मुख्यालय को इस लाभ से वंचित कर दिया। राजन गांव में गली व सड़क आज भी जर्जर स्थिति में है। बूथ संख्या 136 पर 957 व 137 पर 950 मतदाता हैं ।

हालांकि अधिकारियों के समझाने पर भी ग्रामीण नहीं माने और दोपहर तक भी एक भी उस बूथ पर वोट नहीं डाला जा सका। ग्रामीणों का कहना है कि गांव में आज तक विकास कार्य नहीं हुआ। इसी को लेकर उन्होंने मन बना लिया था कि इस बार वह जनप्रतिनिधियों को सबक सिखाएंगे और यही कारण है की उन्होंने आज अपने अपने मतों का बहिष्कार।

11 बजे तक कुल 18.37% मतदान

रोहतास- 13
औरंगाबाद- 18.46
कैमूर- 16.98
अरवल- 14.81
भोजपुर- 16.21
बक्सर- 19.10
शेखपुरा- 17.31
बांका- 22.58
मुंगेर- 15.20
जमुई- 13.91
पटना- 18.97
नवादा- 23.42
भागलपुर- 23.01
जहानाबाद- 11.41
गया- 19
लखीसराय- 26.76

आपको बता दें, 11 बजे तक नवादा में सबसे अधिक 23.42 फीसदी मतदान हुआ जबकि जहानाबाद में सबसे कम 11.41 फीसदी मतदान हुआ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here