मतगणना केंद्र में बिना जरूरत के पुलिस भी नहीं करेगी प्रवेश- कुमार रवि
पटना: मतगणना को लेकर पटना डीएम व एसएसपी ने श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में हुई बैठक में थानाध्यक्षों और प्रतिनियुक्त किए गए पदाधिकारियों को दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि जीत के बाद विजय जुलूस नहीं निकाली जाएगी।
इस मौके पर डीएम ने कहा कि निष्पक्ष और शांतिपूर्ण मतगणना कराने के लिए निर्देश दिया गया है। इसके साथ ही मतगणना केंद्र पर मोबाइल की पाबंदी लगाई गई है। मतगणना केंद्र में बिना जरूरत के पुलिस भी प्रवेश नहीं करेगी। मतगणना केंद्र में गाड़ियों के प्रवेश पर रोक रहेगी, सिर्फ पासधारी वाहनों के प्रवेश की अनुमति दी गई है।
विदित हो कि पटना जिले का मतगणना केंद्र एएन कॉलेज में बनाया गया है। जहां, मोकामा, बाढ़, बख्तियारपुर, फतुहा, पटना सिटी, कुम्हरार, बांकीपुर, दीघा, पालीगंज, मसौढ़ी, दानापुर, मनेर विधानसभा की गिनती होगी।