Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Swatva

09 नवम्बर : जमुई की मुख्य खबरें

अर्नब गोस्वामी की गिरफ्तारी के विरोध में भाजपा नेता  व विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने काला पट्टी बांधकर जताया विरोध

जमुई : आज देश के जाने माने देश के वरिष्ठ पत्रकार टेलीविजन चैनल के ऐंकर रिपब्लिक भारत न्यूज चैनल के मालिक अर्नव गोस्वामी को बिना नोटिस के एक गुंडा की तरह बर्ताव किया और उसे जेल भेजा गया। इसके विरोध में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद एवं भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने शनिवार को चकाई के स्थानीय कार्यालय में काला पट्टी बांध कर महाराष्ट्र सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया।

मौके पर भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ता अंगराज राय ने कहा कि जब देश की मीडिया महाराष्ट्र में सुक्षित नही है तो वहाँ की जनता क्या सुरक्षित रहेंगे। वहीं अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य कृष्ण कुमार गुप्ता ने कहा कि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर हमला किया है। देश के चौथे स्तंभ की आजादी पर यह नियोजित हमला है। एक वरिष्ठ पत्रकार और देश के टीवी चैनल के संपादक को गिरफ्तार करना देश के चौथे स्तंभ पर हमला है।मौके पर भाजपा नेता अंगराज राय,सीता राम शास्त्री,मनोज पोद्दार,चंदन कुमार, फाल्गुनी कुमार, कृष्ण कुमार गुप्ता एबीपी, दीपक शर्मा भाजपा ओबीसी मोर्चा जिला उपाध्यक्ष, धीरज गुप्ता, नीरज यादव चकाई , अभय पासवान, सोनू तिवारी, शंभू शर्मा, बबलू कुमार गुप्ता शामिल थे।

52 उम्मीदवाररों का होगा भाग्य का फैसला

जमुई : कल दिनांक 10 नवम्बर 2020 दिन मंगलवार को जमुई जिला के 52 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला होना है। जमुई जिला में बिहार राज्य के अंतिम चार विधान सभा इसी जिला में है।240सिकन्दरा(अजा),241जमुई ,242 झाझा और 243 चकाई विधान सभा है। संवाददाता प़ोफेसर रामजीवन साहु ने बताया कि शांतिपूर्ण और पारदर्शी मतगणना हो, इसके लिए जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी धर्मेद़ कुमार ने त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था किये हैं।केन्द्रीय अर्द्ध सैनिक बल, बी. एम. पी. के जवान और बिहार पुलिस को लगाया गया है इतना ही नहीं चुनाव आयोग ने प़त्येक विधान सभा क्षेत्र के लिए अलग -अलग प़वेक्षक नियुक्त किये हैं ।

जमुई जिला पदाधिकारी की अध्यक्षता में संवाद कक्ष में एक बैठक हुई, जिसमें मतगणना और विधि व्यवस्था पर समीक्षा की गई। जमुई के चारों विधान सभा की मतगणना के. के. एम. कालेज में होगी। मतगणना के लिए 14 टेबुल लगाया गया है। सभी प़तिनियुक्त दंडाधिकारी और पुलिस बल को 5.45बजे ही पहुंचने का निर्देश दिया गया। वैसे मतगणना सुबह 8बजे से प़ारंभ होगी।

इस बैठक में पुलिस अधीक्षक प़मोद कुमार मंडल के अतिरिक्त डीडीसी आरिफ हसन, एसडीएम प़तिभा रानी ,एडीएम कुमार संजय, डीएसंपी लाल बाबू यादव,एसडीपीओ डाक्टर राकेश कुमार ग़ुपता, डीसीएल आर. कुमार सिद्धार्थ, अपर जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी, जमुई बीडीओ पुरुषोत्तम त्रिवेदी एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

कृष्ण कुमार गुप्ता की रिपोर्ट