पटना : बिहार विधानसभा चुनाव 2020 में चुनाव प्रचार के साथ ही सभी राजनीतिक दलों द्वारा विरोधियों पर आरोप प्रत्यारोप का दौर जारी है। इस बीच जदयू अध्यक्ष और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने लालू के बड़े लाल तेजप्रताप यादव पर जमकर हमला बोला है।
बिहार विधानसभा चुनाव के लिए बिहार के मुख्यमंत्री लगातार चुनावी सभा कर जदयू के पार्टी सिंबल पर चुनाव लड़ रहे प्रत्याशियों के लिए लगातार प्रचार प्रसार कर विरोधियों पर हमला बोल रहे हैं। इस बीच हसनपुर में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए नीतीश कुमार ने तेजप्रताप यादव और लालू परिवार पर निशाना साधा। नीतीश कुमार ने कहा कि बिहार के सीएम रहे दारोगा राय की पोती ऐश्वर्या के साथ गलत काम करने वाले लोग आज आपके बीच आकर वोट मांग रहे हैं। इसका जवाब आपलोगों को देना है।
उन्होंने कहा कि बिहार को लूटने वाले परिवार के सदस्य आपके बीच वोट मांग रहे है।आपलोगों को समझ लेना चाहिए। ये लोग समाज को बांटना चाहते हैं। साथ ही नीतीश कुमार ने कहा कि हमलोगों ने किसी के साथ गलत नहीं किया। हर किसी को सम्मान दिया।
मालूम हो कि कल परसा में भी चुनावी सभा के दौरान नीतीश कुमार ने ऐश्वर्या को लेकर जनता के साथ सवाल किया था। पिता चंद्रिका राय के चुनावी सभा में ऐश्वर्या पहुंची हुई थी। ऐश्वर्या ने भी चुनावी सभा को संबोधित करते हुए पिता को जिताने की अपील की थी।
वहीं महागठबंधन से इस सीट पर राजद पार्टी से लालू के बड़े लाल और तेजस्वी यादव के बड़े भाई तेज प्रताप यादव चुनाव लड़ रहे हैं। वह लगातार पिछले कई दिनों से हसनपुर में जनसंपर्क कर लोगों से अपने मतदान करने की अपील किया है। अब देखना दिलचस्प होगा कि यह सीट किसके पाले में जाती है।