Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

आरा की मुख्य ख़बरें
Swatva आरा बिहार अपडेट बिहारी समाज

2 नवंबर : आरा की मुख्य खबरें

सकारात्मक भारत भवन और जिलेवार संपर्क केंद्र बनाने हेतु वेबिनार आयोजित

आरा : एक नवंबर को कई राज्यों के स्थापना दिवस पर उन राज्यों के सभी निवासियों को शुभकामनाएं देते हुए उदय कुमार मन्ना के संयोजन में राष्ट्रीय वेबिनार का आयोजन रामजानकी संस्थान, आरजेएस नई दिल्ली और तपसिल जाति आदिबासी प्रक्कटन सैनिक कृषि विकास शिल्प केंद्र हुगली,पश्चिम बंगाल द्वारा किया गया। इसमें तकनीकी सहयोग डेली डायरी न्यूज़ का रहा ।राष्ट्रीय वेबीनार का उद्घाटन आरजेएस ऑब्जर्वर दीपचंद माथुर ने किया। उन्होंने आरजेएस फैमिली का स्वागत करते हुए कहा देश में सकारात्मक भारत आंदोलन जोर पकड़ता जा रहा है।

कोरोनाकाल में अस्सीवें उदय मन्ना फेसबुक लाइव के उपलक्ष्य में एक नवंबर 2020 को दोपहर में राष्ट्रीय वेबिनार आयोजित किया गया। उन्होंने कहा कि आरजेएस नई दिल्ली सकारात्मक भारत भवन और जिलेवार संपर्क केंद्र बनाने से सकारात्मक भारत आंदोलन में और गति आएगी। वेबिनार तीन सत्रों में आयोजित हुआ जिसका समापन आरजेएस के प्रेरणास्त्रोत श्री रामजग सिंह-श्रीमती जनकदुलारी देवी के धन्यवाद ज्ञापन से हुआ ।उन्होंने कहा कि सकारात्मक भारत भवन निर्माण के लिए आरजेएस का कार्यालय खुलेगा। इस आंदोलन को गति दे रहे प्रखर विद्वान मुख्य वक्ता पार्थ सारथि थपलियाल ने कहा की सकारात्मकता की लौ जीवन में दिव्यता लाती है। प्रत्येक प्राणी में खुद का एहसास करने से व्यक्ति ज्यादा समझदार बनता है ।

धर्म प्राकृतिक और पवित्र नियम है। और वह मनुष्यों द्वारा संचालित नहीं हो सकता। इसलिए प्रकृति के शाश्वत नियम को मानते हुए,उसी के मुताबिक लोगों को सकारात्मक सोच के साथ अपना जीवन निर्धारित करना चाहिए। वेबीनार में महापुरुषों और आरजेएस फैमिली के पूर्वजों को श्रद्धांजलि दी गई। आरजेएस राष्ट्रीय सम्मान 2021 के भेंटकर्ताओं ने अपने दिवंगत परिवार जनों और महापुरुषों के बारे में अपने विचार रखे।‌

महापुरुषों में भगवान धन्वंतरि ,पेरियार, आचार्य चाणक्य, रामकृष्ण परमहंस-मां शारदा देवी, सर्वपल्ली राधाकृष्णन, स्वामी विवेकानंद,स्वामी केशवानंद और नानाजी देशमुख पर चर्चा हुई। कई राज्यों से जुड़े आरजेएस राष्ट्रीय सम्मान 2021 के भेंटकर्ताओं में प्रखर विद्वान डा.हरिसिंह पाल, आरजेएस स्टार शिक्षाविद् अशोक कुमार ठाकुर , आकाशवाणी के अधिकारी दिलिप झा, लेखक मुकेश भटनागर, मनोवैज्ञानिक राजकुमार कादियान, यशवीर सिंह कादियान, आरजेएस राष्ट्रीय स्टार पत्रकार आशीष पाण्डेय,आरजेएस स्टार पत्रकार प्रखर वार्ष्णेय और दीपक स्मिता श्रीवास्तव, आध्यात्मिक व्यक्तित्व ओमप्रकाश झुनझुनवाला आदि शामिल रहे।

इसके अलावा आरजेएस के कार्यक्रम प्रभारी बिन्दा मन्ना, डा.वहाब, आरजेएस स्टार पत्रकार ‌प्रांजल श्रीवास्तव, लवली शर्मा, मयंकराज ,आकांक्षा, सुमन झुनझुनवाला, हरीश कुमार शर्मा, उपेंद्र, संतोष झा और सक्षम आदि उपस्थित रहे। वेबिनार का संचालन करते हुए उदय कुमार मन्ना ने कहा कि एक नवंबर बहुत ही पवित्र दिन है और हरियाणा, आंध्रप्रदेश, केरल, कर्नाटक , छत्तीसगढ़ और दिल्ली केंद्र शासित प्रदेश की स्थापना दिवस है । इस अवसर पर आरजेएस फैमिली की ओर से राज्यों के निवासी भाई-बहनों को हार्दिक शुभकामनाएं दी गई।

यूपी के युवक ने गले मे फांसी लगा खुदकुशी का किया असफल प्रयास

आरा : यूपी के बलिया जिले के जवही दियर गांव में रविवार की शाम एक युवक ने गले मे फांसी का फंदा लगाकर खुदकुशी का असफल प्रयास किया। जिससे उसकी हालत काफी गंभीर हो गई। उसे इलाज के लिए बक्सर के ब्रह्मपुर रेफरल अस्पताल लाया गया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे आरा सदर अस्पताल लाया गया। वहां से उसे चिंताजनक हालत में पटना रेफर कर दिया गया।

जानकारी के अनुसार उक्त युवक बलिया जिले के हल्दी थाना क्षेत्र के जवही दियर गांव निवासी दहाड़ी राजभर का पुत्र अनिल राजभर है। बताया जाता है कि वह आज सुबह मवेशी चराने के लिए दियारा में गया था। जहां उसने गले में फांसी का फंदा लगाकर खुदकुशी करने का असफल प्रयास किया। जिससे उसकी हालत गंभीर हो गई। युवक के परिजनों का कहना है कि वह मवेशी चराने के लिए दियारा में गया था। जहां पर उसने मवेशी के फंदे को अपने गले में लपेटा हुआ था। जैसे ही मवेशी भागा उसी दरमियान रस्सी उसके गले में कस गयी। हालांकि यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि युवक ने फांसी क्यों लगाई। प्राथमिक उपचार के बाद चिंताजनक हालत में उसे पटना रेफर कर दिया गया।

विवाद में मां-बेटे और बहू की पिटाई

आरा : भोजपुर जिले के उदवंतनगर थाना क्षेत्र के पूर्वी डेम्हां गांव में सोमवार की सुबह गाली-गलौज करने के विवाद को लेकर मां-बेटे एवं बहू की पिटाई कर दी गई। इससे तीनों जख्मी हो गए। उन्हें इलाज के लिए उदवंतनगर पीएचसी से सदर अस्पताल लाया गया। जानकारी के अनुसार जख्मियों में धनकुंवरी देवी, उसका पुत्र प्रमोद कुमार एवं बहू शारदा देवी शामिल है।

जख्मी प्रमोद कुमार ने बताया कि उदवंतनगर थाना क्षेत्र के पूर्वी डेम्हां गांव में वह अपने खेत में धान काटने गया था। जहां गांव के ही कुछ युवकों द्वारा उसके खेत में शौच कर दिया गया था।जिसको लेकर वह गाली-गलौज कर रहा था। उसी बीच गांव में ही कुछ लोग वहां आ धमके और गाली-गलौज का विरोध करने लगे। देखते ही देखते बात बहुत बढ़ गई। इसके बाद दूसरे पक्ष द्वारा तीनों मां-बेटे एवं बहू की पिटाई कर दी।

पूर्व के झगड़े को लेकर मां-बेटे सहित तीन को पीटा

आरा : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के भेल डुमरा गांव में चार दिन पूर्व हुए झगड़े को लेकर रविवार की देर शाम मां-बेटे सहित तीन की जमकर पिटाई कर दी गई। जिससे तीनों गंभीर रूप से जख्मी हो गए। उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया। जानकारी के अनुसार जख्मियों में पूनम देवी, उसका एक वर्षीय मासूम पुत्र अंकुश कुमार एवं देवर लखन कुमार शामिल है।

जख्मी पूनम देवी ने कहा की चार दिन पूर्व गांव के ही एक व्यक्ति के खेत में उसकी बकरी चर रही थी। जिसको लेकर दोनो के बीच तू-तू मैं-मैं हुई थी। हालांकि बात खत्म हो गई थी। आज शाम जब वह अपने एक साल के मासूम बेटे के साथ घर मे काम कर रही थी। तभी दूसरे पक्ष के लोग वहां आ धमके और लाठी-डंडों से मां-बेटे की पिटाई करने लगे। जिसे देख देवर लखन कुमार बचाने आया, तो उन लोगों ने उसकी पिटाई कर दी। मां-बेटे सहित तीनों गंभीर रूप से जख्मी को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया

जहरीला पदार्थ खाने से 22 वर्षीय युवक की मौत

आरा : भोजपुर जिले के इमादपुर थाना क्षेत्र के बिहटा गांव में एक ट्रैक्टर चालक की संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि उसने जहरीला पदार्थ खाया था। हालांकि, इसकी पुष्टि अस्पताल में ही हो सकेगी। मृतक का नाम मुकेश राजवंशी है जो इमादपुर थाना क्षेत्र के बेटा निवासी सुभाष राजवंशी का पुत्र है मामले को लेकर पुलिस छानबीन करने में जुटी हुई है बताया जा रहा है कि घरेलू कलह की वजह से उसने विषपान कर लिया। फिलहाल पुलिस अन्य बिंदुओं पर भी छानबीन करने में जुटी हुई है ।शव का सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराने के लिए लाया गया है।

राजीव एन अग्रवाल की रिपोर्ट