Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Swatva बिहार अपडेट बिहारी समाज विचार शिक्षा

J P नड्डा ने कहा कि समाज के विकास में शिक्षकों की होती है अहम भूमिका

रोहतास : देश और समाज के विकास में शिक्षकों की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है एवं किसी भी देश की दशा को विकासोन्मुखी करने के लिए शिक्षकों के निर्देशन के बगैर कल्पना किया जाना बेमानी होगी। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने आज गोपाल नारायण सिंह विश्वविद्यालय के शिक्षकों के साथ एक परिचर्चा के दौरान उक्त बातें कहीं ।उन्होंने कहा कि देश में उत्पन्न हुई महामारी एवं उसके फलस्वरुप आर्थिक मंदी के इस दौर से निपटने हेतु चिकित्सकों शिक्षकों की भूमिका अत्यंत सराहनीय रही। परिचर्चा में उपस्थित राष्ट्रीय भाजपा अध्यक्ष थे पी नड्डा एवं बिहार भाजपा अध्यक्ष डॉ संजय जायसवाल का स्वागत संस्थान के संस्थापक एवं राज्यसभा सांसद गोपाल नारायण सिंह ने पुष्प गुच्छ समर्पित कर किया।श्री नाड्डा ने कहा कि कुछ वर्ष पहले तक चिकित्सा महाविद्यालय स्थापित करना एक बहुत बड़ी चुनौती थी, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दृढ़ इच्छाशक्ति एवं उनके द्वारा बनाई गई नीति का लाभ आज पूरे देश को मिला और केवल बिहार में अभी 14 सरकारी चिकित्सा महाविद्यालय कार्यरत हैं साथ ही पूरे देश में एम्स जैसी संस्थाओं में भी काफी वृद्धि हुई है। उन्होंने कहा कि कुछ वर्ष पूर्व तक बिहार से काफी युवा दूसरे प्रदेशों में शिक्षा प्राप्त करने के लिए जाने को मजबूर थे लेकिन बिहार में शिक्षण संस्थानों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध हो रही है और आने वाले समय में और भी अच्छा होगा। क्योंकि नई शिक्षा नीति के लागू हो जाने के बाद अब गांव के बच्चे भी अच्छी शिक्षा प्राप्त कर सकेंगे। शिक्षकों के साथ संपन्न इस परिचर्चा में सांसद गोपाल नारायण सिंह, सांसद डॉ संजय जायसवाल, गोपाल नारायण सिंह विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ एम एल वर्मा ,संस्थान के सचिव गोविंद नारायण सिंह एवं प्रबंध निदेशक त्रिविक्रम नारायण सिंह ने संबोधित किया ।

इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ राधेश्याम जयसवाल, विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक कुमार आलोक प्रताप, एनएमसीएच के प्राचार्य डॉ विनोद कुमार ,नर्सिंग कॉलेज के उपप्राचार्य नितेश कुमार, फार्मेसी कॉलेज के प्राचार्य डॉ समरेश दत्ता ,उप प्राचार्य भुवनेश त्रिपाठी, विधि विभाग के डीन डॉ राकेश वर्मा, प्रबंधन विभाग के डॉक्टर आलोक कुमार, कृषि विज्ञान संस्थान के डॉ यूपी सिंह एवं पारा मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ वाइ एम सिंह समेत विभिन्न विषयों के विभागाध्यक्ष एवं वरीय चिकित्सक उपस्थित थे।