चिराग के समर्थन में आए गिरिराज, अब आगे क्या?
पटना : बिहार विधानसभा चुनाव से पहले सियासी गलियारों में गहमा-गहमी जारी है। गठबंधन के अंदर भी बयानबाजी जारी है। इस क्रम में चिराग पासवान काफी दिनों तक नीतीश कुमार पर हमला बोलते रहे। हालांकि, अभी मामला शांत है।
इस बीच बेगूसराय दौरे पर आए भाजपा के फायरब्रांड नेता गिरिराज सिंह ने दो टूक में कह कि चिराग पासवान जो भी कह रहे हैं वह एनडीए के हित में कह रहे हैं उनकी नाराजगी को लेकर तमाम खबरें गलत हैं।
गिरिराज सिंह ने कहा कि पता नहीं लोगों को क्यों ऐसा लगता है कि चिराग पासवान नाराज है। चिराग पासवान एक हंसमुख चेहरे वाले युवा राजनेता हैं और उन्होंने हमेशा एनडीए के हित में काम किया है। उपेंद्र कुशवाहा के महागठबंधन छोड़े जाने की खबरों को लेकर प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि वह महागठबंधन की हवा निकाल कर बाहर आ गई है। सिंह ने कहा है कि उपेंद्र कुशवाहा की तरफ से यह बयान आया कि नीतीश कुमार के सामने तेजस्वी यादव और नहीं टिक सकते हकीकत को बयां करता है।
पूर्व डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे को लेकर सवाल किए जाने पर गिरिराज सिंह ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि गुप्तेश्वर पांडे एक लोकप्रिय आईपीएस अधिकारी रहे हैं। उनकी लोकप्रियता बिहार के कोने कोने में हैं।
गिरिराज सिंह ने कहा है कि गुप्तेश्वर पांडे इतने ज्यादा लोकप्रिय हैं कि वह जिस सीट से भी चाहे चुनाव लड़कर जीत सकते हैं। एनडीए में किसी भी तरह की कड़वाहट की खबरों और आशंकाओं को खारिज करते हुए कहा है कि एनडीए पूरी तरह एकजुट है और बिहार में दो तिहाई बहुमत से एनडीए की सरकार बनेगी।