Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Swatva

11 अक्टूबर : चंपारण की मुख्य खबरें

पोखरा में डूबने से एक की मौत

बेतिया : योगापट्टी थाना क्षेत्र के मच्छरगांवा निवासी 67 वर्षीय पारस साह की मौत की खबर है। सूत्र बताते हैं कि इण्डेन गैस गोदाम स्थित घनश्याम सिंह के पोखर में डूबने से मौत हो गई। सूत्रों की जानकारी के अनुसार मृतक के परिजनों ने बताया है कि शुक्रवार की देर शाम पशु चारा काटने के लिए गांव के बाहर तालाब की तरफ पारस गए, काफी देर तक घर नहीं लौटने पर परिजनों की चिंता हुई, तो खोजबीन प्रारंभ किया गया।

ढूँढने के बावजूद नहीं मिलने पर परिजनो ने शनिवार को योगापट्टी थाना में गुमशुदगी का आवेदन दिया। उसके बाद सोसल मीडिया पर भी वायरल किया गया। परंतु रात भर ढूंढने के बाद भी उनका कहीं पता नहीं चल सका। रविवार की सुबह तालाब में ग्रामीणों की नजर पड़ी तो पानी पर शव को लोगो ने देखा तो सन्न रह गए। जिसकी चर्चा चारों तरफ गांव में फैल गई और उसके बाद परिजन तालाब जाकर देखा तो पोखरा के बाँध पर पशु चारा काट कर रखा पाया गया।

मृतक के परिजनों ने शव को बाहर निकाल कर योगापट्टी थाना की पुलिस को मोबाईल फोन से सूचना दिया। खबर मिलते ही योगापटटी थाना अध्यक्ष अमीत कुमार दलबल के साथ वहाँ पहुंचे व शव को कब्जा में लेकर पोस्टमार्टम के लिये जीएमसीएच बेतिया अस्पताल भेज दिया। मृतक का पुत्र प्रमोद साह व कन्हैया साह ने बताया कि उसके पिता शुक्रवार शाम लगभग 4:00 बजे पशुओं का काटने के लिए हसुआ व बोरा लेकर खेत के तरफ चला गया। जब देर रात तक वापस नहीं आए तो उनलोगों ने पूरे गांव में खेतों के तरफ ढूंढे लेकिन उनका कहीं अता पता नहीं चला। इधर थाना अध्यक्ष अमीत कुमार ने बताया कि शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेतिया भेज दिया गया है

चुनाव कार्य मे लापरवाही बरतने वाले अधिकारी व कर्मियों पर होगी सख्त कार्रवाई : डीएम

चंपारण : राजन दत्त द्विवेदी मोतिहारा जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक ने बिहार विधानसभा 2020 चुनाव को ले बनाये गए सामग्री कोषांग का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कोषांग के पदाधिकारियों एवं कर्मियों को कार्य के प्रति आवश्यक निर्देश दिया। उन्होंने कोषांग के कर्मियों से बातचीत की। वहीँ जिलाधिकारी अशोक ने कहा कि कार्य मे लापरवाही बरतने वालो पर सख्त कार्रवाई होगी। जिलाधिकारी ने पदाधिकारियों को कोविड-19 के नियमों का पालन करने का निर्देश दिया।

जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक ने VVPAT वेयर हाउस का लिया जायजा लिया। इस क्रम में कर्मियों को सभी विधानसभा क्षेत्र का VVPAT का निरीक्षण किया और मौजूद अधिकारियों एवं कर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया।

उक्त निरीक्षण के बाद जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक ने जिला स्कूल एवं एलएनडी कॉलेज में बज्रगृह एवं मतगणना केंद्र का निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में भवन निर्माण विभाग के अभियंता को बज्रगृह एवं मतगणना केंद्र के तैयारियो को ले कई निर्देश दिए। वही जिला परिवहन पदाधिकारी, ट्रैफिक डीएसपी, उप निर्वाचन पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी सदर को ट्रैफिक मैनजमेंट प्लान बनाकर समर्पित करने का दिया निर्देश दिया। डीएम ने उप निर्वाचन पदाधिकारी को सीसीटीवी संस्थापन, मतगणना केंद्र में विधुतीकरण करने, मीडिया सेंटर संस्थापन करने को कहा। वही सुरक्षा व्यवस्था को चुस्त दरुस्त बनाए रखने का निर्देश। वही एलएनडी कॉलेज में कल्याणपुर, केसरिया, पिपरा एवं जिला स्कूल में ढाका, चिरैया तथा एमएस कॉलेज में 7 बज्रगृह, मतगणना केंद्र बनाये गए जिसके आवश्यक विधि व्यवस्था बनाये रखने एवं अन्य सभी प्रकार का व्यवस्था करने का निर्देश दिया ।

वही एलएनडी कॉलेज में अतिक्रमण हटाने को ले एसडीओ को का निर्देश दिए। एलएनडी कॉलेज में आरसीडी के अभियंता को सड़कों को एवं कैम्पस को दरुस्त करने का निर्देश दिया। मौके पर सहायक समाहर्ता समीर शौरभ, अपर समाहर्ता शशि शेखर चौधरी, जिला कोषागार पदाधिकारी, जिला स्थापना उप समाहर्ता सुधीर कुमार, वरीय उपसमाहर्ता सादिक अख्तर, नितेश कुमार, उप निर्वाचन पदाधिकारी द्वारिका रवि दास, अवर निर्वाचन पदाधिकारी श्री तौकीर किबरिया, जिला सूचना जनसंपर्क पदाधिकारी बिंदुसार मंडल, पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष गौरी कुमारी सहित अन्य प्रशासनिक पदाधिकारी मौजूद थे।