Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured Swatva Trending पटना बिहार अपडेट बिहारी समाज राजपाट

जदयू में शामिल होंगे पांडेय जी, अशोक चौधरी और ललन सिंह दिलाएंगे सदस्यता

पटना : बिहार के पूर्व DGP गुप्तेश्वर पांडेय ने वीआरएस ले लिया है। इसके बाद से कि वे अब खाकी के बाद खादी पहनेंगे।गुप्तेश्वर पांडेय आज शाम जेडीयू में शामिल होंगे। जेडीयू नेता ललन सिंह और मंत्री अशोक चौधरी गुप्तेश्वर पांडेय का स्वागत करेंगे।

मालूम हो कि गुप्तेश्वर पांडेय कल जेडीयू ऑफिस पहुंचे थे तभी से यह चर्चा तेज हो गई थी कि वह जेडीयू में शामिल होंगे। हालांकि गुप्तेश्वर पांडेय जेडीयू शामिल होने से इनकार कर दिया था। गुप्तेश्वर पांडेय ने कहा था कि नीतीश कुमार को धन्यवाद देने के लिए जनता दल ऑफिस पहुंचे थे।

गुप्तेश्वर पांडे ने कहा था कि वह अभी चुनाव लड़ने को लेकर कोई रणनीति नहीं बनाए हैं। केवल नीतीश कुमार से मुलाकात करने के लिए पहुंचे थे। नीतीश कुमार ने मुझे स्वतंत्र रूप से मेरे कार्यकाल में मुझे काम करने दिया इसीलिए आज उन्हें जेडीयू कार्यालय में धन्यवाद देने आया हूं। चुनाव लड़ने की अभी तक कोई मंशा नहीं है। हालांकि वीआरएस लेने के बाद 23 सितंबर को उन्होंने खुलकर मीडिया से बातचीत की थी। गुप्तेश्वर पांडेय ने बड़ा दावा किया था कि वह बिहार के किसी भी जगह से निर्दलीय चुनाव अपने दम पर जीत सकते हैं। यही नहीं गुप्तेश्वर पांडेय ने कहा कि उनको विधानसभा का चुनाव लड़ने के लिए 14 जगहों उनको ऑफर मिला है।

गुप्तेश्वर पांडेय ने कहा था कि मुझे बिहार के लोग काफी प्यार करते हैं। मैं कही से भी खड़ा हो जाऊं तो लोग मुझे चुनाव जीता सकते हैं। गुप्तेश्वर पांडेय ने कहा कि मेरे वीआरएस लेने से कोई चुनाव का संबंध नहीं है। इसको चुनाव के साथ जोड़ना गलत है।