बिहार चुनाव: भाजपा के लिए कल से प्रचार करेंगे तेजस्वी

0

भाजपा ने जारी किया युवा कार्ड

पटना : बिहार विधानसभा चुनाव की घोषणा के साथ आरोप प्रत्यारोप का दौर तेज हो गया है। राजद के तरफ से कहा गया कि यदि इस बार अगर उनकी सरकार बनी तो सबसे पहले कैबिनेट की बैठक में बेरोजगारों के हित में फैसला लिया जाएगा और 10 लाख लोगों को सरकारी नौकरी देंगे।

वहीं इस बीच अब भाजपा के तरफ से तेजस्वी के मिशन बेरोजगारी का जवाब अपने युवा कार्ड से दिया है। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर संजय जयसवाल ने आज विधानसभा चुनाव को लेकर युवाओं के लिए बुकलेट जारी किया।

swatva

जायसवाल ने बताया कि बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा द्वारा केंद्रीय टीम का गठन किए जाने पर अब बीजेपी के राष्ट्रीय युवा मोर्चा के अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या कल बिहार आएंगे। चुनाव को लेकर बीजेपी ने उनका कार्यक्रम तय किया है। स्वाभाविक है जिससे युवाओं को लुभाया जा सके। राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कल ही तेजस्वी सूर्या को भाजयुमो का अध्यक्ष बनाया है। बता दें कि बिहार में युवाओं पर सभी दल डोरे डाल फायदा उठाने की कोशिश में जुटे हैं। सभी अपना-अपना दांव खेल रहे हैं। इसलिए युवाओं को जोड़ने के लिए तेजस्वी सूर्या को बिहार लाया जा रहा है।

डॉक्टर संजय जयसवाल ने इस बुकलेट को जारी करते हुए कहा कि बिहार में युवाओं की ताकत सबसे ज्यादा है और राज्य में एनडीए की सरकार रहते हुए युवाओं के लिए सबसे ज्यादा काम बीजेपी ने किया है। 2005 में बिहार के अंदर सत्ता में आने के बाद एनडीए सरकार ने युवाओं को सबसे ज्यादा रोजगार दिया और आगे भी यह सिलसिला जारी रहेगा।

इस मौके पर पार्टी के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी संजय मयूख विधायक संजीव चौरसिया और पूर्व विधायक संजय टाइगर भी मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here