हुलास पांडेय व भरत शर्मा, नीरज पाठक समेत 12 ने किया ब्रह्मपुर से आवेदन
बक्सर : ब्रह्मपुर विधानसभा सीट के लिए नामांकन प्रकिया समाप्त हो गयी है। यहां 28 तारिख को चुनाव होना है।जिसके लिए अंतिम दिन 12 लोगों ने नामांकन दाखिल किया। जिसमें एनडीए समर्थित वीआईपी के प्रत्याशी जय राज चौधरी व लोजपा प्रत्याशी हुलास पांडेय प्रमुख उम्मीदवार रहे।
वहीं दूसरी तरफ इसी विधानसभा क्षेत्र के रहने वाले भोजपुरी गायक भरत शर्मा व्यास ने निर्दलीय एवं सिमरी प्रमुख प्रतिनिधि नीरज पाठक ने राष्ट्रवादी जनलोक पार्टी से पर्चा भरा।
अन्य प्रमुख उम्मीदवारों में बसपा के जटाधारी, कमलकांत सिंह, रंजन कुमार तिवारी, संजय कुमार तिवारी, निलेश कुमार, राकेश तिवारी, तेज नरायण तिवारी, निरंजन प्रसाद आदि प्रमुख हैं। इन बारह के अलावा पिछले पांच दिनों में इस सीट से पांच और लोगों ने नामांकन किया है। उसमें राजद के शंभू यादव, जाप के उम्मीदवार परमानंद यादव, राष्ट्रीय दल यूनाइटेड के अनिल कुमार राय, मनीष भूषण औझा व रमेश कुंवर आदि शामिल हैं। इस सीट के कुल 17 लोगों ने अभी तक नामांकन किया है।
डुमरांव में जदयू की अंजूम आरा व राज परिवार के शिवांग समेत 13 ने किया नामांकन
-कुल उम्मीदवारों की संख्या पहुंची 23, देर शाम तक चला नामांकन का कार्य
बक्सर : नामांकन का अंतिम दिन होने के कारण डुमरांव विधानसभा में सर्वाधिक भीड़ देखी गई। पिछले पांच दिनों में दस आवेदन जमा हुए थे।गुरुवार को नामांकन का अंतिम दिन था। 13 लोगों ने पर्चा दाखिल किया।
जिसमें जदयू उम्मीदवार अंजूम आरा, डुमरांव राज परिवार के शिवांग विजय सिंह,ददन यादव के पुत्र करतार सिंह, अंशु कुमारी निर्दलीय, अरविंद प्रताप शाही उर्फ बंटी शाही राष्ट्रीय लोक समता पार्टी, संतोष कुमार चौबे निर्दलीय, राजाराम चौधरी निर्दलीय, विनय राउत भारतीय पार्टी लोकतांत्रिक, ओम प्रकाश जनता दल सेक्यूलर, मो अफजल अंसारी निर्दलीय, रवि प्रकाश सिन्हा प्लूरल्स पार्टी, गंगा प्रसाद निर्दलीय, सुनील कुमार दुबे भारतीय जागरण पार्टी शामिल रहे।
7 तारिख तक दस ने किया था नामांकन
डुमरांव विधानसभा सीट पर 8 तारिख पहले से दस लोगों ने नामांकन किया था । उनके नाम इस प्रकार हैं। राजद के बागी सुनील कुमार उर्फ पप्पु यादव, निवर्तमान विधायक ददन यादव, सीपीआई के अजीत कुमार सिंह, प्रियेश कुमार निर्दलीय, रविशंकर राय निर्दलीय, श्रीकांत सिंह जन अधिकार पार्टी लोकतांत्रिक, शीला देवी, मनोरंजन कुमार पासवान, निर्दलीय, अखिलेश कुमार सिंह लोजपा व विकाश कुमार सिंह राष्ट्रीय जयहिंद पार्टी।
राजपुर से राजद के बागी छेदी राम समेत 9 ने किया नामांकन
-बहुजन के नाम पर दो का पर्चे, कुल उम्मीदवार हुए 18
बक्सर : राजपुर सुरक्षित विधानसभा सीट से गुरुवार को नौ लोगों ने नामांकन दाखिल किया। जिसमें राजद नेता सह पूर्व मंत्री छेदीलाल राम का नाम भी शामिल है। उन्होंने बागी प्रत्याशी के रुप में यहां से नामांकन दाखिल किया है। क्योंकि इस बार यह सीट महागठबंधन ने कांग्रेस पार्टी को दे दी है। अब यहां से नामांकन करने वालों की कुल संख्या 18 हो गई है। क्योंकि 7 अक्टूबर तक यहां से कुल 9 लोगों ने नामांकन दाखिल किया था।
बहुजन समाज पार्टी से संजय राम, निकुंज कुमार आर्यन निर्दलीय, निर्भय कुमार निराला लोक जन शक्ति पार्टी, नील कमल प्रसाद जमौली निर्दलीय, शिवजी कुमार जन शक्ति विकास पार्टी, सूरज प्रकाश राम सुरौधा, संयुक्त किसान विकास पार्टी, लक्ष्मण राम बभनवलिया, धनसोई निर्दलीय एवं अंतिम नाम है विष्णु राम न्यायीपुर चौसा का। विष्णु ने अपने आवेदन में बहुजन समाज पार्टी का उल्लेख किया है। आवेदन में दो लोगों ने खुद को बहुजन समाज पार्टी का उम्मीदवार बनाया है। वैसे विष्णु के आवेदन में कुछ कमी की बात सामने आयी है। किसका आवेदन सही होता है। यह शुक्रवार को होने वाले स्कूटनी के बाद ही पता चलेगा।
डुमराव में चार का नामांकन हुआ रद्द, 19 पर्चा वैध
-जिले में सर्वाधिक उम्मीदवार इसी विधानसभा में
बक्सर : डुमरांव विधानसभा हमेशा से चर्चा में रहा है। इस बार भी यहां से कुल 23 लोगों ने नामांकन का पर्चा दाखिल किया था। शुक्रवार को नामांकन पत्रों की हुई जांच में चार पर्चे अपुर्ण पाये गये।या फिर संलग्नक कागजात के अभाव में रद्द कर दिए गए। इनमें शीला देवी निर्दलीय, ओम प्रकाश जनता दल सेक्यूलर, रवि प्रकाश सिन्हा प्लुरल्स पार्टी, सुनील कुमार दुबे निर्दलीय उम्मीदवार।
जिन 19 लोगों के आवेदन वैध हैं। उनमें वर्तमान विधायक ददन पहलवान जिनका जदयू ने इस वर्ष टिकट काट दिया है। उनकी जगह अंजमू आरा को जदयू ने अपना उम्मीदवार बनाया है। वहीं महागठबंधन के प्रत्याशी है सीपीआई के अजीत कुमार सिंह। अन्य उम्मीदवारों में सुनील कुमार, प्रियेश कुमार, रविशंकर राय, श्रीकांत सिंह जाप, मनोरंजन कुमार पासवान, अखिलेश कुमार सिंह लोजपा, विकास कुमार सिंह, राष्ट्रीय जय हिंद पार्टी, अंशु कुमारी, करतार सिंह यादव, अरविंद प्रताप शाही रालोसपा,संतोष कुमार चौबे, शिवांग विजय सिंह, राजाराम सिंह, विनय राउत, मोहम्मद अफजल अंसारी व गंगा प्रसाद। इस बार के चुनाव में डुमरांव से सर्वाधिक उम्मीदवार है।
वैसे 12 अक्टूबर तक नाम वापसी का समय है। इसमें से एक दो उम्मीदवार नाम वापस भी ले सकते हैं। जैसे करतार सिंह जो निर्दलीय उम्मीदवार है। उनके पिता ददन यादव ने भी नामांकन किया है। इस लिए संभावना जतायी जा रही है। वे अपना नामांकन वापस लेंगे।
बक्सर सदर विधान सभा से सात का नामांकन रद्द, 16 पर्चे वैध
•12 अक्टूबर तक है नाम वापसी की तिथि
बक्सर : बक्सर विधानसभा सीट से कुल 16 लोगों का नामांकन वैध पाया गया है। आज शुक्रवार को हुई नामांकन पत्रों की जांच में कुल 7 पर्चे रद्द किए गए। निवार्ची पदाधिकारी केके उपाध्याय के अनुसार कुल 23 लोगों ने नामांकन किया था। अब जो उम्मीदवार बचे हैं। वे चाहे तो 12 अक्टूबर तक नाम वापस ले सकते हैं।
जिनके पर्चे रद्द हुए हैं उनमें सुनील कुमार जायसवाल राष्ट्रीय जन शक्ति पार्टी, ध्रुव सिंह जनता पार्टी, दिलीप कुमार पांडेय निर्दलीय, विशेश्वर पांडेय एनसीपी, भारती कुमार पांडेय निर्दलीय, संजय राय द प्लूरल्स एवं बेचु राम निर्दलीय का नाम सूची में शामिल है।
ब्रह्मपुर से नीरज पाठक समेत दो का पर्चा रद्द, शेष 15 उम्मीदवार
बक्सर : ब्रह्मपुर विधानसभा (199) सीट से कुल 15 उम्मीदवारों के पर्चे वैध पाए गए हैं। शुक्रवार को हुई नामांकन पत्रों की जांच में दो लोगों का फार्म रद्द कर दिया गया। इसमें ब्रह्मपुर के प्रमुख प्रतिनिधि नीरज पाठक उम्मीदवार राष्ट्रवादी जन लोग पार्टी सत्या एवं राकेश तिवारी निर्दलीय उम्मीदवार का नाम शामिल हैं।
जिनके पर्चे वैध हैं। उनमें अनिल कुमार राय आरडीयू, शंभूनाथ यादव राजद, परमानंद यादव जाप, मनीष कुमार ओझा, रमेश कुंवर वंचित समाज पार्टी, जटाधारी, हुलास पांडेय लोजपा, जय राज चौधरी वीआइपी, कमलाकांत सिंह रंजन कुमार तिवारी, संजय कुमार, निलेश कुमार, तेज नारायण तिवारी, भरत शर्मा व निरंजन कुमार शामिल हैं।अब देखना यह है कि इसमें से कितने लोगों का नाम वापसी होता है। आगामी 12 अक्तूबर तक नाम वापसी तिथि निर्धारित किया गया है। चुनाव पहले चरण में होना है।
राजपुर विधानसभा से चार का नामांकन रद्द,14 बचे
बक्सर : राजपुर सुरक्षित( 202) विधानसभा क्षेत्र से 4 उम्मीदवारों के नामांकन पत्र रद्द हो गए हैं। शुक्रवार को अभ्यार्थियों द्वारा दिये गये सभी पत्रों की जांच की गयी।जिनके नामांकन फार्म में त्रुटि पायी गई।
इनके नाम हैं सुभाष राम शांतिनगर बक्सर, शिवजी कुमार मथौली बसांव कला, थाना सिकरौल, लक्षण राम ग्राम बभनवलिया धनसोई एवं विष्णु राम न्यायीपुर चौसा। निवार्ची अधिकारी के अनुसार इनके प्रस्तावकों के हस्ताक्षर निर्देशन पत्र पर नहीं थे। साथ ही फार्म 26 में शपथ पत्र जमा नहीं किया गया था। इसके लिए उन्हें सूचना भी दी गई। लेकिन, अपराह्न तीन बजे तक किसी ने संबंधित कागजात जमा नहीं किए।जिसके कारण इनका नामांकन पत्र निरस्त कर दिया गया है।चार फार्म निरस्त हो जाने के कारण अब इस विधानसभा में 14 उम्मीदवार शेष है ।
वैसे 12 अक्टूबर तक नाम वापसी की तिथि है। इसके उपरांत उम्मीदवारों का चुनाव चिह्न जारी होगा। अब इस विधानसभा से जो प्रमुख उम्मीदवार हैं। उनमें एनडीए उम्मीदवार विधायक संतोष निराला, महागठबंधन से कांग्रेस के प्रत्याशी विश्वनाथ राम, राजद के बागी नेता पूर्व मंत्री छेदीलाल राम निर्दलीय , बसपा के उम्मीदवार संजय राम, लोजपा के उम्मीदवार निर्भय कुमार निराला, सविनय पासवान, अशेाक पासवान, अशोक कुमार राम, हरे राम प्रसाद, मोहन राम रजक, सूरज प्रकाश राम, आजाद पासवान, निकुंज कुमार आर्यन, नील कमल प्रसाद का नाम शामिल है।
चंद्रकेतु पांडे की रिपोर्ट