Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured Swatva नवादा पटना बिहार अपडेट बिहारी समाज राजपाट

चुनाव आते ही बढ़ी शराब की तस्करी

नवादा : चुनाव आयोग द्वारा बिहार विधानसभा चुनाव के लिए तारीखों की घोषणा कर दी गई है। बिहार में तीन चरणों में विधानसभा चुनाव होने हैं। तारीखों के ऐलान के बाद बिहार में दूसरे राज्यों से शराब लाने का काम चरमसीमा पर है। हालांकि इसके रोकथाम के लिए बिहार पुलिस भी कमर कस ली है। बिहार पुलिस द्वारा हर रोज कहीं ना कहीं से शराब से लदी गाड़ियों को गिरफ्तार किया जा रहा है। इसी बिच नवादा में एक बार फिर से 23 लीटर देसी शराब बरामद किया गया है।

नवादा जिले के वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के मसनखामा गांव में वारिसलीगंज पुलिस द्वारा छापेमारी कर शराब कारोबारी बच्चू चौधरी को 23 लीटर देसी शराब के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। वही वारिसलीगंज थाना कांड संख्या 5/19 कांड के फरार आरोपी मकनपुर ग्रामीण सुधीर सिंह उर्फ पुटाई सिंह को वारिसलीगंज पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।

मालूम हो कि इससे पहले भी नवादा जिले के रजौली में चितरकोली से आगे काराखुट के समीप झारखंड निर्मित देशी शराब सहित एक शिफ्ट को उत्पाद विभाग ने जब्त किया गया था। उत्पाद विभाग के द्वारा प्रतिदिन वाहन जांच अभियान चलाया जाता है।उसके बावजूद भी शराब का धंधा रुकने का नाम नहीं ले रहा है । रजौली में जंगली इलाका होने के कारण महुआ शराब का निर्माण खुलेआम किया जाता है, जिससे शराब माफियाओं पर नियंत्रण कर पाना मुश्किल हो गया है ।

गौरव कुमार