Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured Swatva पटना बिहार अपडेट बिहारी समाज राजपाट

जदयू ने अपने जिस मंत्री को हटाया, नीतीश ने किया था मिलने से मना, उसे ही थमा दिया टिकट

पटना : बिहार चुनाव को लेकर एनडीए में मचे घमासान के बाद बीते दिन जदयू व भाजपा के बीच सीटों का आधिकारिक एलान हो गया। बिहार विधानसभा चुनाव में जदयू को 122 सीटें मिली है। इसके बाद जदयू के टॉप नेताओं ने प्रेसवार्ता में अपने 115 उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है। इनमें कई नए नाम हैं। जिन्हें नीतीश ने फिर से मौका दिया है। इस बीच जदयू द्वारा एक बार फिर से मंजू वर्मा को टिकट दिया गया है।

मालूम हो कि समाज कल्याण मंत्री के रूप में विवादों में रही मंत्री मंजू वर्मा कुछ दिन पूर्व अपना बायोडाटा लेकर घंटों मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात के लिए इंतजार करती रहीं थीं। सीएम नीतीश कार्यकर्ताओं के साथ मुलाकात करते रहे पर मंजू वर्मा को मिलने का समय नहीं मिला दिया था। हालांकि सबके मिलने के बाद बमुश्किल चंद मिनट के लिए नीतीश से मुलाकात हो पाई, लेकिन मंजू वर्मा संतुष्ट नहीं दिखीं थी।

हालांकि इसके बाद उन्होंने मीडिया से बात करते हुए इस बार फिर चुनाव में उतरने का दावा जरूर किया था । उस दौरान मंजू वर्मा ने कहा कि नीतीश कुमार से मिलकर कई मुद्दों पर बात हुई है। इस बार टिकट के लिए नीतीश कुमार के पास आई हूं, उम्मीद है टिकट मिलेगा। जिसके बाद आज फिर नीतीश कुमार ने उन पर भरोसा कर टिकट दे दिया है । उन्हें चेरिया बरियारपुर से जेडीयू का टिकट मिला है।