बाढ़ से चौथी बार चुनाव लड़ेंगे ज्ञानेंद्र सिंह ज्ञानू, किया नामांकन
पटना : बाढ़ विधानसभा क्षेत के विधायक ज्ञानेंद्र सिंह ज्ञानू चुनाव आयोग द्वारा नामांकन के लिए निर्धारित अंतिम तिथि के एक दिन पूर्व बाढ़ विधानसभा सीट के लिए अपना नामांकन पर्चा दाखिल किया।
जानकारी हो कि ज्ञानेंद्र सिंह ज्ञानू एनडीए के लिए बाढ़ विधान सभा क्षेत्र से लगातार तीन बार जीत हांसिल कर विधायक रहे चुके है । इस बार पार्टी ने फिर से भरोसा जताकर टिकट दिया है। ज्ञानेंद्र कुमार सिंह ज्ञानू सुरक्षा ब्यवस्था के बींच भाजपा अपना नामांकन पर्चा दाखिल किया।
इसके साथ ही विधायक ज्ञानू ने बताया कि इस बार क्षेत्रीय विकास ही उनका चुनावी मुददा है और उन्होंने इससे पूर्व भी बाढ़ विधान सभा क्षेत्र में करीब 17 सौ करोड़ रुपये का विकास कार्य कराया है और बाढ़ नगर परिषद क्षेत्र में करीब ढाई सौ करोड़ रुपये से विकास योजनाओं का कार्यान्वयन भी कराया है । उन्होंने कहा कि उनको उम्मीद है कि जनता उनके कराये गये विकास कार्यों के कारण काफी भारी मतों से उनको जीत दिलाएगी।
वहीं विधायक के समर्थकों एवं कई भाजपाइयों ने बताया कि ज्ञानू क्षेत्र में काफी लोकप्रिय हैं। विधायक ज्ञानू ने बाढ़ विधान सभा में एनडीए की सरकार में रहकर काफी विकास कार्य कराये हैं और वे अपने विकास कार्यों के बदौलत चुनाव में काफी मतों से जीत हांसिल करेंगे।
सत्यनारायण चतुर्वेदी की रिपोर्ट