साहू लड़ेगे निर्दलीय चुनाव, जानिए कैसा रहा उनका राजनीति जीवन
नवादा: चुनाव आयोग ने बिहार में तीन चरणों में चुनाव कराने की घोषणा कर दी है। इसके साथ ही बिहार के राजनीतिक गलियों में नामांकन का समय अंतिम दौर में है। चुनाव आयोग द्वारा पहले फेज का नामांकन की अंतिम तारीख 8 अक्टूबर तय की गई है। इस बीच अब नवादा से राजेंद्र प्रसाद साहू ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में अपना नामांकन का पर्चा दाखिल किया।
शिक्षाविद और समाजसेवी राजेंद्र प्रसाद साहू ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नवादा विधानसभा क्षेत्र के लिए अपना नामांकन का पर्चा दाखिल किया। अनुमंडल कार्यालय में निर्वाची पदाधिकारी उमेश कुमार भारती के सामने कोविड-19 को लेकर बनाए गए प्रोटोकॉल के नियम अनुसार नामांकन पत्र दाखिल किया।
राजेंद्र प्रसाद साहू ने कहा कि शिक्षा, रोजगार और विकास को बढ़ावा देने के उद्देश्य को लेकर वह चुनाव मैदान में उतरे हैं। शिक्षा के क्षेत्र में काम कर रहे राजेंद्र प्रसाद साहू ने कहा कि लोगों से मिलने के क्रम में विधानसभा क्षेत्र के गांव में काफी कमियां देखने को मिल रही है । यदि जनता का आशीर्वाद हमें प्राप्त होता है तो इन कमियों को दूर करने के लिए पूरे 5 साल तक तन, मन, धन से काम करेंगे।
नामांकन के पूर्व उन्होंने गोवर्धन मंदिर, संकट मोचन मंदिर में जाकर पूजा अर्चना किया। जानकारी हो कि राजेंद्र प्रसाद साहू आरएसएस के संघचालक सहित 25 से अधिक संस्थानों में प्रमुख पदों पर आसीन होकर काम कर रहे हैं। अखिल राष्ट्रीय जनतंत्र पार्टी के समर्थन के साथ प्रत्याशी राजेंद्र प्रसाद साहू ने नामांकन के बाद कार्यकर्ताओं को संबोधित भी किया। नामांकन के दौरान समाज के कई बुद्धिजीवी, शिक्षाविद, व्यापारी, छात्र, युवा, किसान मौजूद रहे।
Comments are closed.