पटना : चुनाव आयोग ने बिहार में तीन चरणों में चुनाव कराने की घोषणा कर दी है। इसके साथ ही बिहार के राजनीतिक गलियों में नामांकन का समय अंतिम दौर में है।
चुनाव आयोग द्वारा पहले फेज का नामांकन की अंतिम तारीख 8 अक्टूबर तय की गई है। इसके साथ ही महागठबंधन में राजद द्वारा पहले चरण के लिए उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी गई है।
मालूम हो कि महागठबंधन में राजद को 140 सीट दी गई है। जिस पर उन्होंने ने कुछ सीट झारखंड मुक्ति मोर्चा और मुकेश सहनी को देने की बात कहें थे। जानकारी हो कि अब ना तो झारखंड मुक्ति मोर्चा महागठबंधन के साथ हैं ना ही मुकेश सहनी की पार्टी विकासशील इंसान पार्टी।इस लिए अब पूरी 140 सीट राजद के पास ही रहेगी और महागठबंधन में सबसे अधिक सीटों पर चुनाव लड़ेगी।
राष्ट्रीय जनता दल की तरफ से आधिकारिक तौर पर उम्मीदवारों की जो लिस्ट जारी की गई है, उसमें कुल 42 नाम हैं। पार्टी इन सभी को सिंबल जारी कर चुकी है और ज्यादातर ने अपना नामांकन भी दाखिल कर दिया है।
यह है सूची