एक ही सीट पर अनंत सिंह व पत्नी ने दाखिल किया पर्चा, कारण है खास

0

पटना : राष्ट्रीय पटल पर चर्चित बाहुबली विधायक अंनत कुमार सिंह चुनाव आयोग द्वारा नामांकन के लिए निर्धारित अंतिम तिथि के एक दिन पूर्व मोकामा सीट के लिए अपना नामांकन पर्चा दाखिल किया। इनके साथ ही साथ उनकी पत्नी नीलम देवी ने भी अपना नामांकन दाखिल किया है।

नीलम देवी ने निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर अपना नामांकन दाखिल किया है। माना जा रहा है कि अनंत सिंह ने चुनावी प्लानिंग के तहत अपने साथ-साथ पत्नी नीलम देवी का भी नामांकन दाखिल कराया है।

swatva

ऐसा माना जा रहा को अनंत सिंह को इस बात का डर है कि कही उनका नामांकन रद्द हो गया तो परेशानी होगी। इसलिए उन्होंने अपनी पत्नी को भी नामांकन करा दिया हैं। अगर अनंत सिंह का नामांकन सही हुआ तो उनकी पत्नी अपना नामांकन वापस ले लेगी।अनंत सिंह अपने विरोधियों को कोई भी मौका मोकामा में देना नहीं चाहते हैं। जिसके कारण ही सोची समझी रणनीति के तहत अपने साथ-साथ पत्नी का नामांकन कराया है।

जानकारी हो कि अनंत सिंह की पत्नी नीलम देवी 2019 में लोकसभा का चुनाव कांग्रेस के टिकट पर मुंगेर से लड़ चुकी हैं। उनको जेडीयू के ललन सिंह ने हरा दिया था।

धारा 144 के मद्देनजर बाढ़ प्रशासन ने समर्थकों को मुख्यालय परिसर से अलग रखने का भरपूर प्रयास किया। बावजूद इसके कहीं-कहीं इनका प्रयास विफल रहा। कागजी दांव-पेज के बीच फंसे रहने से काफी समय के बाद नामांकन की आखिरी समय में बाहुबली विधायक नामांकन करने के बाद बाहर निकले तो समर्थकों की भीड़ ने उन्हें घेर लिया।बेकाबू समर्थकों की भीड़ के सामने मीडिया कर्मी भी बेबस नजर आये और इसी धक्का-मुक्की के बीच बाहुबली विधायक अनंत सिंह ने कहा कि तेजस्वी यादव को ही बिहार का मुख्यमंत्री बनना तय है! क्योंकि हम जहां रहते हैं,सरकार उसी की बनती हैं।

उनके नामांकन की तैयारी में जूटे उनके समर्थकों में बंटू सिंह, बेढ़ना पश्चिमी पैक्स अध्यक्ष जय प्रकाश सिंह,सन्चु सिंह,साबो दा,रवि विद्यार्थी,एवं चूहा सिंह सहित कई लोग मौजूद रहे। इस नामांकन में उनके समर्थन में मोकामा विधान सभा के जनता सहित बाढ़ व बख्तियारपुर के अलाबे राज्य के कोने-कोने से लोग आए थे।

बाढ़ से सत्यनारायण चतुर्वेदी की रिपोर्ट 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here