जेडीयू दफ्तर के बाहर उग्र प्रदर्शन ,कई महिला प्रदर्शनकारी हिरासत में

0

पटना : बिहार विधानसभा चुनाव का समय नजदीक आते ही प्रदर्शनों का दौर भी तेज हो गया है।एक तरफ जेडीयू दफ्तर के अंदर सीएम नीतीश कुमार बैठक कर रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ जेडीयू कार्यालय के बाहर स्वच्छताग्राहियों ने जमकर बवाल काटा।

जदयू कार्यालय के बाहर स्वच्छताग्रहियों का प्रदर्शन जारी था लेकिन इसी बीच प्रदर्शनकारी महिलाएं जब बहुत उग्र हो गई तो मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने बल प्रयोग किया। प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज की गई है और कई लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है।

swatva

दरअसल, महिलाओं ने नीतीश कुमार पर आरोप लगाये हैं कि नीतीश सरकार महिला, गरीब और किसान विरोधी है। उन्होंने कहा कि वो लोग दिन-रात मेहनत कर काम करती हैं लेकिन अबतक सरकार ने उनके वेतन का भुगतान नहीं किया है।

महिलाओं की मांग है कि सरकार उनके पैसे का भुगतान करने के साथ-साथ उन्हें सरकारी कर्मचारी का भी दर्जा दे। तभी उनका आंदोलन बंद होगा नहीं तो उनका आंदोलन और उग्र होता जाएगा। हालांकि जब आंदोलन वाकई में उग्र हो गया तो पुलिस अधिकारियों ने कड़ी कार्रवाई करते हुए कई महिलाओं को हिरासत में ले लिए जिससे जेडीयू दफ्तर के बाहर की स्थिति फिलहाल तनावपूर्ण बनी हुई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here