Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Swatva

सीटों का समीकरण सुलझाने में लगे एनडीए घटक दल, इन फॉर्मूलों पर विचार

पटना: आगामी बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर राज्य के राजनीतिक गलियारों में हलचल तेज है। गठबंधन दलों के शीर्ष नेता अपने सहयोगी दलों के शीर्ष नेताओं से मिलकर सीट शेयरिंग को लेकर एकमत होने के प्रयास में हैं। इस बीच राजनीतिक जानकारों की मानें तो देर रात बिहार बीजेपी प्रभारी भूपेंद्र यादव से जदयू सांसद ललन सिंह, राज्यसभा सदस्य आरसीपी सिंह ने मुलाकात की है। इन नेताओं के बीच करीब 2 घंटे तक बैठक चली है।

जल्द हो सकता है सीट बंटवारे को लेकर अंतिम निर्णय

बैठक को लेकर जो जानकारी सामने जो बातें सामने आई है उस अनुसार 25 या 26 सितंबर को दिल्ली में सीट बंटवारे को लेकर अंतिम निर्णय लिया जा सकता है। अभी तक की जानकारी के मुताबिक बिहार में बीजेपी 122 सीटों पर चुनाव लड़ सकती है। वहीं जदयू के हिस्से में 121 सीटें जाने की बात कही जा रही है, जहां तक बात है लोजपा की तो बीजेपी अपने कोटे से 22 सीट लोजपा को दे सकती है। वहीं, एनडीए का हिस्सा बने हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा को जदयू अपने कोटे से 8 सीट देगी।

लोजपा के बड़े नेता रामविलास पासवान हैं बीमार

मालूम हो कि बिहार में विधानसभा की 243 सीटें हैं। जब सीट शेयरिंग का ऐलान होगा तो बीजेपी के अध्यक्ष JP नड्डा, बिहार प्रभारी भूपेंद्र यादव, बिहार जदयू अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद वशिष्ठ नारायण सिंह, जदयू सांसद ललन सिंह और आरसीपी सिंह मौजूद रह सकते हैं। वहीं, यह अनुमान है कि लोजपा के बड़े नेता रामविलास पासवान के बीमार होने के कारण कोई मौजूद नहीं रहेगा।

लोजपा को समझा लेगी एनडीए

जानकारी के अनुसार बीजेपी सीटों के मुद्दे पर लोजपा को समझा लेगी और एनडीए में रहने के लिए मना लेगी। वहीं जदयू की तरफ से बैठक में बीजेपी को कहा गया है कि लोजपा से किस तरह बात करनी है? कैसे निपटना है? यह बीजेपी जानें। जदयू ने बीजेपी के पाले में लोजपा की गेंद डाल दी है। जबकि, बीजेपी की तरफ से कहा गया कि लोजपा को हम मना लेंगे। दरअसल, जदयू की तरफ से नाराजगी जाहिर की गई की गई है कि चिराग बार-बार नीतीश पर बयानबाजी करते हैं। जो कि ठीक नहीं है वे ऐसा न किया करें।

चिराग अगर अकेले चुनाव लड़ते हैं तो वे शून्य पर आउट

मालूम हो कि 1 दिन पूर्व भी लोजपा और जदयू के तरफ से एक दूसरे को लेकर बयानबाजी की गई। इस क्रम में जदयू सांसद सुनील कुमार पिंटू ने लोजपा अध्यक्ष चिराग पासवान पर सीधा निशाना साधते हुए कहा कि चिराग पहले लोकसभा से इस्तीफा दें, उसके बाद विधानसभा का चुनाव लड़ें। तब उन्हें यह पता चलेगा कि वे कितने पानी में हैं। चिराग अगर अकेले चुनाव लड़ते हैं तो वे शून्य पर आउट हो जाएंगे।

वहीं लोजपा ने जदयू पर पलटवार करते हुए कहा कि लोजपा 143 सीटों पर चुनाव लड़ सकती है। हर सीट पर जदयू के खिलाफ उम्मीदवार दे सकती है हालांकि, केंद्र में एनडीए में बनी रह सकती है। लोजपा मांग कर रही है कि जदयू नीतीश कुमार को भी विधानसभा चुनाव लड़वाये। साथ ही लोजपा नेता ने कहा कि अगर जदयू में दम है तो अकेले विधानसभा का चुनाव लड़के देखें।