Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured Swatva Trending पटना बिहार अपडेट बिहारी समाज स्वास्थ्य

चुनाव को लेकर पटना में शुरू हुआ सघन वाहन चेकिंग अभियान

पटना : बिहार की राजधानी पटना में चुनावी माहौल को देखते हुए सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। पटना के बेली रोड़, बोरिंग रोड़, स्टेशन, गांधी मैदान सहित पटना के कई इलाकों में वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है।

गांधी मैदान इलाके में चप्पे-चप्पे पर पुलिस की तैनाती की गई है। हर आने-जाने वाले वाहनों की जांच की जा रही है। जांच अभियान में महिला द्वारा कोई बहाना ना बनाया जाय इस किए बड़ी संख्या में महिला पुलिसकर्मियों को भी तैनात किया गया है।बड़ी गाड़ियों के साथ ही साथ छोटी गाड़ियों की भी जांच की जा रही है। कागजात सही नहीं पाए जाने पर पुलिस फाइन ले रही है।

मालूम हो कि कुछ दिन पूर्व गांधी मैदान थाना क्षेत्र के बिस्कोमान के पास देर शाम वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस प्रशासन की टीम को बड़ी कामयाबी मिली थी। जांच के दौरान एक लग्जरी कार से 74 लाख रुपये बरामद हुये थे। ये यूपी नंबर की लग्जरी कार थी। इसकी डिक्की में बैग के अंदर रुपये मिले थे। रुपये बरामद होने के बाद जांच में पता चला कि कार रोहतास के राजद नेता की है। हालांकि उस समय कार में नेता मौजूद नहीं थे।