पटना : बिहार विधानसभा चुनाव की घोषणा से पहले राज्य के अंदर अधिकारियों के तबादले का सिलसिला जारी है। इस क्रम में राज्य सरकार ने 3 आईपीएस अधिकारियों का तबादला किया है। जिसकी अधिसूचना जारी कर दी गई है।
गृह विभाग की ओर से जारी अधिसूचना के मुताबिक मधेपुरा के एसपी संजय कुमार की जगह अब योगेंद्र कुमार को मधेपुरा का पुलिस अधीक्षक बनाया गया है, जबकि अशोक कुमार प्रसाद को दरभंगा का पुलिस अधीक्षक बनाया गया है। अशोक कुमार प्रसाद इसके पहले पुलिस अवर सेवा आयोग पटना में एसपी के पद पर तैनात थे। उनकी जगह मधेपुरा में तैनात संजय कुमार को पोस्टिंग दी गई है।
वहीं दरभंगा के एसपी रहे योगेंद्र कुमार को मधेपुरा का एसपी बनाया गया है। योगेंद्र कुमार 2014 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं, जबकि संजय कुमार 2008 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं। इन सभी अधिकारियों का तबादला चुनाव आयोग के निर्देश पर किया गया है।
इसके साथ ही राज्य के अन्दर चार BAS अफसरों का तबादला किया गया है। सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से जारी अधिसूचना के मुताबिक समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर और पटना में इन अधिकारियों का तबादला किया गया है। सरकार की ओर से जारी आदेश के मुताबिक चुनाव आयोग के दिशानिर्देश पर इन अफसरों का ट्रांसफर किया गया है।