राज्यसभा: निलंबित सांसदों का धरना जारी, अन्य सदस्य भी समर्थन में उतरे
नई दिल्ली: सभापति द्वारा निलंबित किए गए राज्यसभा के आठ सदस्यों का धरना दिन से ही जारी है। धरना पर बैठे सांसदों का कहना है कि रात भर धरना देंगे और अगले दिन भी जारी रहने की संभावना है।धरना दे रहे माननीय ने खाने-पीने का इंतजाम कर लिया है। कॉफी से लेकर भोजन तक के प्रबंध हो गए हैं।
संसद परिसर में महात्मा गांधी की प्रतिमा के पास धरना दे रहे 8 सदस्यों के अलावा कॉन्ग्रेस राजद तथा अन्य विपक्षी दलों के सांसद भी उनका समर्थन कर रहे हैं। धरना पर बैठे सांसदों का समर्थन करने वालों में राजद के मनोज झा भी शामिल हैं।
बता दें कि रविवार को कृषि बिल पर बहस तथा वोटिंग के दौरान कांग्रेस, तृणमूल, सीपीएम व आप के सांसदों ने जोरदार हंगामा किया था तथा उपसभापति हरिवंश के आसन के पास जाकर उनकी माइक तोड़ने की कोशिश की थी। सोमवार को जब सदन शुरू हुआ तो रविवार की घटना पर संज्ञान लेते हुए सभापति वेंकैया नायडू ने 8 सांसदों को 1 सप्ताह के लिए निलंबित कर दिया। सभापति का कहना था कि इन सांसदों ने जो आचरण किया है वह सदन की मर्यादा के विरुद्ध है।