Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured Swatva पटना बिहार अपडेट बिहारी समाज राजपाट

महागठबंधन पर राय को लेकर जदयू कंफ्यूज

पटना : बिहार में विधानसभा चुनाव को लेकर उल्टी गिनती शुरू हो गई है। राजनीतिक सरगर्मी बढ़ने के साथ ही आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है। इस बीच जदयू ने सीट शयेरिंग को लेकर महागठबंधन पर हमला बोला है।

जदयू विधायक ललन पासवान ने महागठबंधन में राजद को बड़ी पार्टी बताते हुए उनके साथ आए राष्ट्रीय पार्टी को छोटा बताया है। ललन पासवान ने कहा कि राजद में सिर्फ लालू प्रसाद ही एकमात्र ऐसे चेहरे हैं जिनके पास वोटबैंक है बाकी इसी वोटबैंक से ही उनके सहयोगी दल को भी उम्मीद है। इस कारण सीट शयेरिंग फॉर्मूला में उनको राजद जितनी सीट देगी उतने में ही खुश रहना पड़ेगा। कहीं ऐसा ना राजद को भी कुछ सीटों का नुकसान सहना पड़े। उन्होंने राजद को सलाह देते हुए कहा कि राजद को अकेले चुनाव लड़ना चाहिए। क्योंकि राजद के अलावा गठबंधन में शामिल कोई भी दल को ट्रांसफर नहीं कर सकता।

इसके साथ ही जब तक एक और नेता गुलाम रसूल बलियावी ने महागठबंधन में सीटों पर मचे घमासान को लेकर कहा कि हम दूसरे के घर मे नहीं देखते कि क्या हो रहा? उनके घर का मामला है, वो जानें? हमारे सामने कोई आएगा, वो कैसा होगा, कौन जनता है? हमारे सामने कोई चुनौती होगी, इस पर भी संशय है।