नई दिल्ली : संसद में मानसून सत्र में राज्यसभा के अंदर कृषि बिल पर चर्चा के दौरान विपक्षी सदस्यों ने जोरदार हंगामा किया है। विपक्षी सदस्यों ने उपसभापति हरिवंश की सीट तक पहुंचकर उनके सामने बिल की कॉपी फाड़ी है।और साथ ही साथ उनकी माइक भी तोड़ डाली है।
संसद के मानसून सत्र का आज सातवां दिन है। इस बीच राज्यसभा में कृषि बिल के मुद्दे पर लगातार विपक्ष और सत्ता पक्ष आमने-सामने है। लोकसभा में भी इस बिल को लेकर हंगामा हुआ था।अब कृषि संबंधी विधेयकों को आज राज्यसभा में पेश किया गया है। कृषि से जुड़े दो बिलों को लोकसभा में पहले ही पास किया जा चुका है। इस बिल का शिरोमणि अकाली दल भी विरोध कर रही है।
इस बीच कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के जवाब से असंतुष्ट कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के सांसद में पहुंच गए और नारेबाजी करने लगे इसके साथ ही उपसभापति हरिवंश की सीट तक पहुंचकर माइक भी तोड़ डाली।
इस बिल का समाजवादी पार्टी, कांग्रेस और टीएमसी सांसद ने इसका विरोध किया। वहीं जेडीयू ने इस बिल का समर्थन किया है। कांग्रेस और बीजेपी ने राज्यसभा के अपने सभी सांसदों को सदन में उपस्थित रहने के लिए कहा है। राज्यसभा में एनडीए का बहुमत नहीं है। इसके साथ एनडीए के घटकदल शिरोमणि अकाली दल भी इन विधेयकों के खिलाफ है।