गांधी की याद में रेलवे चलाएगी विशेष ट्रेन, जानिए क्या होगा रूट?
पटना : त्योहारों का दिन शुरू होना वाला है। हाल के दिनों में दुर्गा पूजा, दिवाली, छठ पूजा ये पर्व हिन्दू धर्म के बहुत महत्पूर्ण पर्व हैं। सभी लोगों को इस पर्व का बेसबरी से इंतज़ार रहता है। लेकिन इस बार कोरोनाकाल में संक्रमण के डर से रेलवे द्वारा सीमित संख्या में ही रेल का परिचालन किया जा रहा है। इस बीच अब पूर्व-मध्य रेल (ईसीआर) बिहार से दिल्ली के लिए एक स्पेशल ट्रेन के परिचालन करने जा रही है। इस ट्रेन का परिचालन कल यानि शुक्रवार 2 अक्टूबर से शुरु होने जा रहा है।
मालूम हो कि 2 अक्टूबर को भारत के राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती है। यह ट्रेन पूर्वी चंपारण जिले के बापूधाम मोतिहारी से दिल्ली तक चलेगी। ईसीआर के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी राजेश कुमार ने गुरुवार को बताया कि बापूधाम मोतिहारी से दिल्ली के लिए 02 अक्टूबर को स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जाएगा।यह स्पेशल ट्रेन पूर्णत: आरक्षित होगी।
वापसी में यह स्पेशल ट्रेन 04 अक्टूबर को दिल्ली से बापूधाम मोतिहारी के लिए खुलेगी। एक ट्रिप चलाई जाने वाली यह स्पेशल ट्रेन पूर्णत: आरक्षित होगी। गाड़ी संख्या 05219 बापूधाम मोतिहारी-दिल्ली स्पेशल 02 अक्टूबर को बापूधाम मोतिहारी से 21.10 बजे खुलेगी तथा अगले दिन 03 अक्टूबर को 18.15 बजे दिल्ली पहुंचेगी। वहीं वापसी में यह स्पेशल ट्रेन 04 अक्टूबर को दिल्ली से बापूधाम मोतिहारी के लिए खुलेगी। एक ट्रिप चलाई जाने वाली यह स्पेशल ट्रेन पूर्णत: आरक्षित होगी। 05220 दिल्ली-बापूधाम मोतिहारी स्पेशल ट्रेन 04 अक्टूबर को दिल्ली से 23.45 बजे खुलेगी तथा अगले दिन 05 अक्टूबर को 20.00 बजे बापूधाम मोतिहारी पहुंचेगी।