किसने लगाया लालू को कैदी नंबर 3351 बताने वाला पोस्टर?
पटना : बिहार विधानसभा चुनाव का समय नजदीक आते ही बिहार के राजनैतिक गलियारों में हल चल शुरू हो गयी है। हालांकि चुनाव आयोग द्वारा बिहार विधानसभा चुनाव 2020 को लेकर अभी तक कोई तारीख निर्धारित नहीं की गई है। चुनाव आयोग द्वारा सिर्फ यह निर्देश जारी किया गया है कि इस बार का विधानसभा चुनाव हर हाल में 29 नवंबर से पहले पुरे कर लिए जाएंगे। इस बिच अब एक बार फिर बिहार में पोस्टर वॉर का खेल शुरू हो गया है।
बिहार की राजधानी पटना में लालू परिवार के खिलाफ कई जगह पर पोस्टर लगाए गए हैं। इस पोस्टर में लालू यादव को कैदी नंबर 3351 बताया गया है। पोस्टर में राबड़ी देवी, मीसा भारती, तेजस्वी यादव और तेजप्रताप यादव की भी तस्वीर है। हालांकि यह पोस्टर किसकी तरफ से लगाया गया है यह स्पष्ट नहीं है। इस पोस्टर में लालू परिवार को बिहार पर भार बताया गया है।
लालू बिहार ही नहीं झारखंड पर भी भार
इस बिच बिहार सरकार में मंत्री और जेडीयू नेता नीरज कुमार ने इस पोस्टर को लेकर लालू फैमिली पर हमला किया है। नीरज कुमार ने कहा कि लालू बिहार ही नहीं झारखंड पर भी भार हैं। उन्होंने कहा कि लालू झारखंड में भी सत्ता का दुरुपयोग कर रहे हैं और रिम्स की जगह रिम्स निदेशक के बंगले में रह रहे हैं, ऐसा लगता है मानो आजादी की लड़ाई लड़कर जेल गए हों। नीरज कुमार ने कहा कि झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री और जज कोरोना से संक्रमित होते हैं तो उनका इलाज कोविड वार्ड में होता है। झारखंड के दूसरे कैदी जेल में रहेंगे लेकिन लालू रिम्स निदेशक के बंगले में रह रहे हैं।
इसके साथ ही नितीश कुमार ने पलायन को लेकर डिप्टी सीएम सुशील मोदी के बयान पर कहा कि मैंने सुशील मोदी का बयान नहीं देखा है और अगर तेजस्वी यादव पलायन को लेकर सवाल उठा रहे हैं तो उन्हें बिहार से माफी मांगनी चाहिए क्योंकि उनके पिता लालू प्रसाद यादव ने पलायन रोकने का वादा 1990 में किया था।