एनडीए में ही रहेगी लोजपा, दो-तिहाई सीट जीतने का दावा
नई दिल्ली : बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर एनडीए में सीट शेयरिंग को लेकर निर्णय अंतिम दौर में है। अब भारतीय जनता पार्टी की बैठक से बड़ी बात निकल कर सामने आ रही है।
पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के आवास पर हुई बीजेपी नेताओं की मीटिंग के बाद बिहार बीजेपी प्रभारी भूपेंद्र यादव ने कहा कि बीजेपी के बिहार प्रदेश के प्रमुख नेताओं और जे पी नड्डा, अमित शाह और बी एल संतोष के साथ हुई बैठक में इस बात पर फैसला लिया गया है कि बिहार विधानसभा चुनाव में बीजेपी, जेडीयू, एलजेपी और हिंदुस्तान आवाम मोर्चा एक साथ मिलकर चुनाव लड़ेगी।
यादव ने कहा कि लोजपा से कहीं भी कोई नाराजगी नहीं है। हम लोग साथ हैं और एक साथ होकर लगभग दो तिहाई मतों से जीत कर पुनः बिहार में सरकार बनाएंगे। इसके साथ ही राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नेड्डा ने महाराष्ट्र के पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस को बिहार चुनाव प्रभारी बनाये जाने की आधिकारिक घोषणा भी किया गया।