Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured Swatva पटना बिहार अपडेट बिहारी समाज राजपाट

शाहनवाज का राजद पर निशाना, बोले: नौकरी छीनने वाले, दे रहे हैं नौकरी देने का झांसा

पटना : बिहार विधानसभा चुनाव का समय नजदीक आते ही आरोप प्रत्यारोप का दौर भी तेज हो गया है। बिहार भाजपा द्वारा राजद पर आरोप लगाते हुए कहा गया कि जिस आरजेडी की सरकार ने 15 साल में नौकरी छिना और वह अब 10 लाख लोगों को पहली कैबिनेट में नौकरी देने की बात कर रहे हैं। इससे अच्छा मजाक और क्या हो सकता है।

मालूम हो कि कुछ दिन पहले नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा था कि यदि इस बार अगर उनकी सरकार बनी तो सबसे पहले कैबिनेट की बैठक में बेरोजगारों के हित में फैसला लिया जाएगा और 10 लाख लोगों को सरकारी नौकरी देंगे। वहीं इस बीच अब भाजपा के तरफ से तेजस्वी के मिशन बेरोजगारी का करारा जवाब दिया गया है। बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने तेजस्वी यादव पर हमला करते हुए कहा कि जो नौकरी देने का वादा कर रहे हैं वह लोग तो बिना जमीन लिखें नौकरी भी नहीं देते हैं। नौकरी पाने के लिए लोगों की रजिस्ट्री ऑफिस में भी भीड़ लगेगी और नौकरी के बदले जमीन लिखना पड़ेगा।

बिहार के लोगों का नीतीश कुमार पर भरोसा

शाहनवाज हुसैन ने कहा कि बिहार में एनडीए ने काम किया है और आगे भी कर दिखाएंगे। बिहार के लोगों का नीतीश कुमार पर भरोसा है। आंकड़ों के आधार पर भी आकलन किया जाएगा तो फर्क साफ दिखता है। इस चुनाव में काम अधिकतर वर्चुअल है। पहले की अपेक्षा बिहार में एनडीए और मजबूत हुई है।

तेजस्वी का बस चले तो लालू का लालटेन भी हटा देंगे

वहीं इसके साथ शाहनवाज हुसैन ने तेजस्वी यादव पर आरोप लगाते हुए कहा कि अभी तो सिर्फ पोस्टर से लालू प्रसाद को हटाए है यदि तेजस्वी का बस चले तो लालू का लालटेन भी हटा देंगे। उन्होंने कहा कि लालू के शासन काल में बिजली नहीं थी बच्चों को लालटेन की रोशनी में पढ़ना पड़ता था, लेकिन आज हर गांव में बिजली पहुंच गई है। शाहनवाज ने कहा कि बिहार में एनडीए और नीतीश कुमार भरोसे का नाम है। जनता का पीएम पर पूरा भरोसा है। जिस तरह से कोरोना संकट में बिहार सरकार ने काम किया और केंद्र सरकार ने लोगों के खाता में पैसा भेजा, अनाज मिला उससे गरीबों का भरोसा सरकार पर बढ़ा है। जनता को लग रहा है कि उनकी चिंता करने वाली कोई सरकार है।