Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured Swatva पटना बिहार अपडेट बिहारी समाज संस्कृति

इस बार नवरात्रि में नहीं बनेंगे पंडाल, घरों में करें पूजा

पटना : त्योहारों का दिन शुरू होना वाला है। हाल के दिनों में दुर्गा पूजा, दिवाली, छठ पूजा ये पर्व हिन्दू धर्म के बहुत महत्पूर्ण पर्व हैं। सभी लोगों को इस पर्व का बेसबरी से इंतज़ार रहता है। लेकिन इस बार कोरोनाकाल में पटना के सभी जगहों पर पंडालों पर रोक लगायी गयी है।

मालूम हो कि हर साल की तरह इस साल दुर्गा पूजा में विशाल पंडालों की प्रतिमाएं देखने को नहीं मिलेंगी। यानी इस दुर्गा पूजा में सभी पटना वासियों को दुर्गा महारानी की पूजा की पूजा अपने-अपने घरों में रहकर करनी होगी।

जिला प्रशासन ने सभी पंडालों के बनाने पर रोक लगाई है। यानि पटनावासी घरों में रहकर ही देवी मां की आराधना करेंगे। जानकारी हो कि कोरोना के संक्रमण को देखते हुए प्रशासन ने पूजा पंडाल और मेले के आयोजन पर रोक लगा दी है। इस बार लोग घरों में मां भगवती की पूजा करेंगे। हर साल की तरह इस साल न तो पंडाल सजेंगे न ही प्रतिमाएं स्थापित की जाएंगी।

पटना प्रशासन ने जानकारी दी है कि केन्द्र सरकार के दिशा निर्देश के मुताबिक किसी भी आयोजन में 100 से अधिक लोग इकट्ठा नहीं हो सकते हैं। यहां तक की दुर्गा पूजा की शान मेलों में लगे झूले और पंडालों से होती है। अगर मेला लगा और पंडाल बनाए गए तो नियम का पालन नहीं हो पाएगा। इसको देखते हुए डीएम ने पूजा पंडाल और मेला लगाने पर रोक लगाई है और अभी पटना प्रशासन की तैयारी चुनाव में जुटा हुआ है।