Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured Swatva Trending देश-विदेश मनोरंजन

आईपीएल 2020 की मेजबानी के लिए तैयार शारजाह

आईपीएल के 13 वें सीजन की शुरुआत होने में 4 दिन ही दिन शेष है। ऐसे में टूर्नामेंट शुरू होने से पहले बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने शारजाह क्रिकेट स्टेडियम पहुंचकर तैयारियों का जायजा लिया।

पूर्व क्रिकेटर और बीसीसीआई के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने यूएई में अपना 6 दिनों का क्वारंटाइन पीरियड खत्म होने के बाद शारजाह स्टेडियम का दौरा किया । स्टेडियम का मुआयना करने के दौरान उनके साथ आईपीएल चेयरमैन बृजेश पटेल, पूर्व आईपीएल चेयरमैन राजीव शुक्ला भी थे।

मालूम हो कि कोरोना महामारी के दौर में आईपीएल को आयोजित करने की चुनौती को स्वीकार करते हुए युनाइटेड अरब अमीरात (यूएई) की सरकार ने इसकी अनुमति दे दी है। इस टूर्नामेंट के सभी मैच दुबई, शारजाह और अबु धाबी में खेले जाने हैं। टूर्नामेंट का पहला मैच मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच अबु धाबी में 19 सितंबर को आयोजित होने वाला है। वहीं 22 सितंबर को शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में पहला मैच खेला जाना है, जो राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच होगा।

इस बीच बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने लिखा कि ‘मशहूर शारजाह स्टेडियम आईपीएल 2020 की मेजबानी के लिए तैयार है।’