Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Delhi Featured Swatva Trending पटना बिहार अपडेट बिहारी समाज राजपाट

पेयजल के दुरुपयोग से नीतीश खफा, कहा- 24 घंटे नहीं देंगे पानी

न्यू दिल्ली /पटना: नरेंद्र मोदी द्वारा पिछले तीन दिनों से हर रोज कई योजनाओं का उद्घाटन बिहार में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए किया जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा आज सात महत्वपूर्ण परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास कर रहें हैं। इस दौरान सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि अमृत जल योजना के तहत अगर 24 घंटा पानी मिलेगा तो पर्यावरण को खतरा हो जाएगा।

सीएम नीतीश ने कहा कि पूरे बिहार जल नल योजना का 80 प्रतिशत कार्य पूरा हो चुका है। कुमार ने कहा कि इस योजना के तहत हम पीने के लिए पानी दे रहे है लेकिन स्वच्छ पानी का दुरूपयोग हो रहा है। उन्होंने कहा कि इस पानी से कोई मवेशी को धोता है तो कोई खेत में पटवन करता है। यह बिल्कुल ही गलत है । इसको लेकर लोगों को मना भी किया गया लेकिन इसके बावजूद लोग नहीं मान रहे हैं इस लिहाज से 24 घंटे पानी की सप्लाई देना ठीक नहीं है। इससे पर्यावरण पर असर पड़ेगा। उन्होंने कहा कि मेरे इस उपाय पर बहुत सारे लोग गुस्सा कर रहे होंगे। लेकिन इस पर आपलोगों को विचार करने की जरूरत है। मुझे जो अच्छा लगा मैंने इसको लेकर अवगत करा दिया।