पटना : चुनावी समय में आरोप-प्रत्यारोप के दौर के बीच नेताओं में बड़े नेताओं जैसे बनने की होड़ लगी हुई है। इस कड़ी में लालू के बड़े लाल तेजप्रताप यादव ने मिलन समारोह के मौके पर अपने आप को बिहार का दूसरा लालू घोषित किया।
राजद के बिहार प्रदेश कार्यालय में तेज प्रताप यादव ने विपक्ष पर हमला बोला। राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया। तेजप्रताप यादव ने अपने आप को दूसरा लालू भी बताया है। उन्होंने कहा कि विरोधी जानते हैं कि बिहार में दूसरा लालू हम है।
तेजप्रताप यादव ने कहा कि बिहार सरकार की स्वास्थ्य सेवा चरमरा गई है जो भी मरीज इलाज के लिए जा रहा उसे कोरोना संक्रमण का शिकार होना पड़ रहा है। तेजप्रताप ने नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा कि नीतीश चाचा तो घर से बाहर निकल ही नहीं रहे, नई नवेली दुल्हन की तरह घूंघट ओढ़कर घर में छुपे हुए हैं।
तेजप्रताप यादव ने कहा कि इस बार का बिहार विधानसभा चुनाव राजद ही जीतेगा। उन्होंने कहा कि प्रत्याशी चुनाव लड़ने के लिए वॉयोडाटा देने के बहाने मुझे परेशान करने की कोशिश कर रहे हैं। मगर हम जाल में नहीं फंसने वाले हैं। तेजप्रताप यादव आज पार्टी के प्रदेश कार्यालय पहुंचे जहां उन्होंने दूसरे दलों से आए लोगों को राजद की सदस्यता ग्रहण कराते हुए राजद में शामिल होने पर उनका स्वागत किया।