पटना : बिहार के पथ निर्माण मंत्री नंद किशोर यादव ने कहा है कि केन्द्र सरकार ने सभी राष्ट्रीय उच्च पथों का रख-रखाव सुनिश्चित करने और क्षतिग्रस्त पथों की बरसात के बाद मरम्मत करने का निर्देश संबंधित पदाधिकारियों को दिया है। इसके साथ ही नेशनल हाईवे-80 के मुंगेर-भागलपुर-मिर्जा और उत्तर बिहार में राम जानकी पथ के सिवान से मशरख पथ के लिए 1034 करोड़ रूपये की स्वीकृति प्रदान की है।
यादव ने बताया कि केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नीतीन गडकरी ने राज्य में राष्ट्रीय उच्च पथों के रख-रखाव एवं निर्माण कार्य की विशेष समीक्षा बैठक की। बैठक में उनके और गडकरी के अलावा सड़क परिवहन राज्य मंत्री जनरल बी0के0 सिंह, केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं राज मार्ग मंत्रालय, राष्ट्रीय राज मार्ग प्राधिकरण एवं बिहार सरकार के पथ निर्माण के सभी पदाधिकारी उपस्थित थे।
6 पैकेज में प्राक्कलन गठित किया गया
यादव ने बताया कि मुंगेर-भागलपुर-मिर्जा चौकी के बीच राष्ट्रीय उच्च पथ संख्या-80 की चिंताजनक के स्थिति के मद्देनजर राज्य सरकार के अनुरोध पर सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने 971 करोड़ रूपये की स्वीकृति प्रदान की है। जिसके अंतर्गत इस पूरे 120 कि0मी0 के पथ को 10 मीटर की चैड़ाई में सिमेंटेड पथ बनाया जाएगा। इसके लिए कुल 6 पैकेज में प्राक्कलन गठित किया गया है। शीघ्र ही इसकी निविदा जारी की जाएगी। जबतक इसकी निविदा निष्पादित नहीं हो जाती तब तक रख-रखाव के लिए 20 करोड़ रूपये की धनराशि उपलब्ध कराई गयी है। इस पथ के 10 मीटर चैड़ीकरण किये जाने के काम के अलावा मुंगेर- भागलपुर-मिर्जा चौकी नया 4लेन पथ निर्माण का कार्य भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण द्वारा अलग से किया जायेगा। इसके लिए निविदा शीघ्र जारी होने की संभावना है। इसके लिए भू-अर्जन का कार्य राज्य सरकार द्वारा किया जा रहा है।
मुख्यमंत्री द्वारा उठाये गये बिन्दुओं की गयी समीक्षा
यादव ने बताया कि राज्य के अन्य राज्य उच्च पथों के छोटे-छोटे पथांश जिसकी मरम्मति की आवशयकता है, उसके बारे में धनराशि की उपलब्धता सुनिष्चित की गई। बैठक में महात्मा गाँधी सेतु के जीर्णोद्धार कार्य के उद्घाटन के क्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा उठाये गये बिन्दुओं की समीक्षा की गयी और निर्णय लिया गया की मुजफ्फरपुर-बरौनी 4 लेन पथ, मोकामा-मंुगेर 4 लेन पथ, खगड़िया-पूर्णियाँ 4 लेन पथ, मुजफ्फरपुर-सीतामढ़ी-सोनवर्षा 4 लेन पथ और बक्सर-वारणसी 4 लेन पथ की डी0पी0आर0 बनाने के लिए भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण द्वारा शीघ्र कार्रवाई शुरू की जायेगी।
यादव ने नितीन गडकरी के प्रति विषेष आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उनके सहयोग से राज्य के सभी महत्वपूर्ण पथों एवं पुलों के परियोजना की स्वीकृति मिल पाई है। उन्होंने बताया कि भू-अर्जन की समस्या अधिकांश योजनाओं में हल कर ली गयी है। अब योजनाओं में तेजी से काम चल रहा है। उन्होंने राज्य सरकार की ओर से पूर्ण सहयोग का आशवासन दिया और भारत सरकार के प्रति पुनः आभार व्यक्त किया।