जानिए कुशवाहा ने सीएम नीतीश को क्यों लिखा पत्र

0

पटना : रालोसपा अध्यक्ष उपेन्द्र कुशवाहा ने सीएम नीतीश कुमार को आज एक पत्र लिखा है। सीएम को लिखे अपने पत्र में उपेन्द्र कुशवाहा ने लिखा है कि कुशवाहा समाज से आने वाले नौजवानों की हत्या हो रही है और हत्याओं के नामजद अपराधी खुलेआम घूम रहे हैं।

उपेन्द्र कुशवाहा ने अपने पत्र में लिखा है-‘कल मेरे पास राज्य भर से कुशवाहा समाज के सैंकड़ो युवक मिलने आए थे। उन्होंने हाल के महीनों में कुशवाहा समाज के दर्जनों युवक की अकारण हत्या पर ब्योरावार चर्चा की। पीड़ितों में कई युवक काफी मेघावी और राज्य के भविष्य के उपयोगी युवक भी शामिल थे।

swatva

 

उन्होंने कहा कि जिला कि पुलिस द्वारा भी इन लोगों को मदद नहीं मिल रही है।नतीजा के तौर पर नामजद सहित लगभग सभी अपराधी आज भी खुलेआम घूम रहे हैं। इन घटनाओं से पूरा कुशवाहा समाज चिंतित और आक्रोशित है। विरोध की आवाज उठाने पर नौजवानों की आवाज दबाने के लिए उनपर मुकदमा किया जा रहा है। इसी तरह की कार्यवाही में सीवान के रवि प्रकाश कुशवाहा समेत 90 लोगों को अभियुक्त बना दिया गया है।

जिसके बाद उपेन्द्र कुशवाहा ने इन मामलों पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से अविलम्ब कार्रवाई करने की मांग की है
।उन्होंने कहा कि वह आपका ध्यान आकृष्ट कराते हुए कहना चाहते हैं कि घटना को अंजाम देने वालों को अविलंब कानून के दायरे में लाकर गिरफ्तार किया जाना चाहिए। मृतकों के परिजनों को सरकार सहायता दें। निराश्रित पीड़ित परिवार के किसी व्यक्ति को सरकार नौकरी दे। घटना के खिलाफ आवाज उठाने वालों पर किये गये मुकदमें वापस लिये जाएं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here