Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured Swatva Trending पटना बिहार अपडेट बिहारी समाज मोकामा राजपाट

कोर्ट पहुंचे अनंत सिंह, कहा- ‘ जेल में खाना नहीं दिया जा रहा ‘

पटना : बिहार के बाहुबली विधायक अनंत सिंह इन दिनों अधिक परेशान हैं। बाढ़ के लदमा स्तिथ पैतृक घर से हैंड ग्रेनेड बरामदगी मामले और हत्या की साजिश रचे जाने के एक मामले में वह वर्तमान में पटना के बेउर जेल में बंद हैं। दरसल पेशी के लिए पटना सिविल कोर्ट पहुंचे अनंत सिंह ने कहा कि जेल में उन्हें खाना नहीं दिया जा रहा है। इसके साथ ही उन्होंने आरोप लगाया कि उनकी जबरन पेशी करायी जा रही है और उन्हें परेशान किया जा रहा है।

मोकामा विधायक ने कहा कि उनको जेल में खाने-पीने की दिक्कत बराबर होते रहती है। वहीं अनंत सिंह के सहयोगी और अपने आप को मोकामा विधयाक का हनुमान कहने वाले बंटू सिंह ने कहा कि कोरोना की वजह से किसी की पेशी नहीं हो रही है लेकिन अनंत सिंह की पेशी हो रही है। जबकि विधायक अनंत सिंह कई बीमारियों से ग्रसित हैं। उनको संक्रमण का खतरा है लेकिन बावजूद इनको कैदी वाहन में लाया जा रहा है और इनकी पेशी हो रही है। इस पर सरकार को जवाब देना चाहिए।

वहीं पेशी को आए बाहुबली विधायक ने कहा कि वह आरजेडी के टिकट पर चुनाव लड़ेंगे और तेजस्वी यादव को बिहार का मुख्यमंत्री बनाएंगे। हांलाकि तस्वीर पूरी तरह से साफ नहीं हो पायी है। आरजेडी में अनंत सिंह की एंट्री का रास्ता पूरी तरह साफ है ऐसा फिलहाल नजर नहीं आ रहा क्योंकि आरजेडी की तरफ से बयान नहीं आया है। देखना दिलचस्प होगा कि अपने वायदे के मुताबिक अनंत सिंह तेजस्वी को मुख्यमंत्री बना पाते हैं या नहीं, आरजेडी के टिकट से चुनाव लड़ पाते हैं या नहीं।