JDU के हरिवंश को उपसभापति बनाने के लिए भाजपा ने जारी की व्हिप
नई दिल्ली : राज्यसभा के उपसभापति पद के लिए राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA)उम्मीदवार के जेडीयू सांसद हरिवंश होंगे।एनडीए उम्मीदवार के तौर पर उन्होंने अपना नामांकन किया है। हरिवंश अगस्त 2018 में पहली बार राज्यसभा के उपसभापति चुने गये थे। एनडीए उम्मीदवार के तौर पर उन्होंने विपक्ष के उम्मीदवार बीके हरिप्रसाद को हराया था। राज्यसभा में नया उपसभापति चुनने के लिए 14 सितंबर यानी अगले सोमवार को चुनाव होने हैं।
मालूम हो कि राज्यसभा कार्यकाल खत्म होने के कारण जगह खाली हुई थी, लेकिन अब वो दोबारा चुनकर आ गए हैं। जिसके बाद फिर उन्हें ही एनडीए की ओर से पद का उम्मीदवार बनाया गया है। बुधवार को सांसद हरिवंश के नामांकन में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय मंत्री राम विलास पासवान प्रस्तावक हैं, वहीं थावरचंद गहलोत और नरेश गुजराल समर्थक हैं।
भारतीय जनता पार्टी ने 14 सितंबर को हो रहे इस चुनाव के लिए व्हिप जारी किया है। पार्टी ने 14 सितंबर को सभी राज्यसभा सांसदों को पूरे समय सदन में रहने को कहा है।