पटना : जदयू पार्टी द्वारा किया जा रहा वर्चुअल रैली में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार राजद पर हमला बोलते हुए कहा कि पूर्व सीएम दारोगा राग की पौत्री एश्वर्या राय के साथ क्या हुआ? सीएम नीतीश कुमार लालू परिवार पर हमला बोलते हुए पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप की पत्नी ऐश्वर्या राय को लेकर लालू परिवार पर बड़ा अटैक किया।उन्होंने कहा कि यह परिवार है जिसने ऐश्वर्या राय के साथ कैसा सलूक किया।एक पढ़ी-लिखी लड़की के साथ इन लोगों ने कैसा सलूक किया सब लोग जान गए हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि दारोगा प्रसाद राय की पुत्री ऐश्वर्या राय के साथ क्या हुआ है… कितनी पढ़ी लिखी हुई है… लोग शिक्षा की बात करते हैं लेकिन ऐश्वर्या के साथ क्या हुआ… यह पारिवारिक मामला है इसलिए ज्यादा हम नहीं कहेंगे।
इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने सीधे तौर पर कहा कि बिहार सरकार शराबबंदी से कोई समझौता नहीं कर सकता है। उन्होंने कहा कि बिहार की महिलाओं और युवाओं की मांग पर हमने शराबबंदी कानून लागू किया। इस कानून को लागू होने के बाद कुछ लोगों को परेशानी हुई वही लोग अनाप-शनाप बोल रहे बाकि सभी लोग इससे खुश हैं।
सीएम नीतीश ने कहा कि प्रशासन के अंदर और बाहर कुछ लोग ऐसे हैं जो गड़बड़ करते हैं उन पर हमारी नजर है।सीएम नीतीश ने कहा कि शराबबंदी के बाद अवैध काम में लगे सरकारी अधिकारियों और कर्मियों पर कार्रवाई हुई है।अब तक 322 सरकारी सेवकों पर प्राथमिकी हुई है, जबकि 159 लोगों को बर्खास्त किया गया है। सभी लोग शराब के अवैध धंधे में लगे हुए थे ऐसे कर्मियों पर सरकार ने कड़ी कार्रवाई की है।