बिहार: सुमो के आग्रह पर पीयूष गोयल ने जेईई व नीट परीक्षार्थियों के लिए चलाई ट्रेन, देखें ट्रेनों की सूची

0

पटना : कोरोना काल में हो रहे जेईई व नीट परीक्षा में शामिल हो रहे लाखों परीक्षार्थियों के परिवहन की समस्या को दूर करने के लिए बिहार सरकार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने रेलमंत्री पीयूष गोयल से बात कर कहा कि जेईई, नीट व अन्य परीक्षाओं के लिए अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्रों तक सुगम यातायात हेतु केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल से वार्ता कर बिहार के अंदर अंतरजिला व लोकल ट्रेनों का परिचालन बहाल करने का आग्रह किया था।

इस संबंध में गोयल ने रेलवे के वरीय पदाधिकारियों से बात कर परिचालन बहाल करने का निर्देश दिया है। साथ ही बिहार सरकार परीक्षा केंद्रों तक बसों के परिचालन की भी व्यवस्था कर रही है, जिससे छात्र बिना किसी परेशानी के परीक्षा केंद्र तक पहुंच सकेंगे।

swatva

इसके बाद अभ्यर्थियों के आवागमन की सुविधा हेतु अंतर जिला व लोकल यात्री ट्रेनों का परिचालन के लिए पूर्व मध्य रेलवे ने रेल परिचालन शुरू किया है। रेलवे ने बिहार में 20 जोड़ी ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। पूर्व मध्य रेलवे की तरफ से यह आदेश जारी किया गया है।

पूर्व मध्य रेलवे ने 3 सितंबर से लेकर 15 सितंबर के बीच 20 जोड़ी स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। इनमें सहरसा पटना, पटना से सहरसा, दानापुर- राजगीर, राजगीर- दानापुर, कटिहार- पटना, पटना-कटिहार, पटना- भभुआ, भभुआ-पटना, जयनगर-पटना, पटना- जयनगर, राजेंद्र नगर-जयनगर, जयनगर-राजेंद्र नगर, राजेंद्र नगर- सहरसा, सहरसा- पाटलिपुत्र ट्रेन शामिल है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here