Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Swatva

बिहार: कोरोना संकट से निपटने के लिए संविदा पर नियुक्त चिकित्सकों का सेवा विस्तार

भारत सरकार से बिहार को मिला और 84 वेंटिलेटर

पटना: कोरोना पीड़ितों को और अधिक सुविधा मुहैया कराने के लिए भारत सरकार से बिहार को आज 84 और वेंटिलेटर उपलब्ध कराया गया। इस तरह केन्द्र सरकार के अभी तक 448 वेंटिलेटर बिहार सरकार को उपलब्ध कराया गया है। यह जानकारी राज्य के स्वास्थय मंत्री मंगल पाण्डेय ने दी।

उन्होंने बताया कि भारत सरकार से तीसरी बार वेंटिलेटर मिला हैं इसके पूर्व क्रमशः सौ और 264 वेंटिलेटर उपलब्ध कराया गया था। इसके अतिरिक्त बिहार सरकार ने भी 38 वेंटिलेटर की व्यवस्था की हैं। इस कोरोना काल में अभी 486 वेंटिलेटर उपलब्घ हुआ हैं जिनको विभिन्न अस्पतालो में अधिष्ठापित किया गया है। इसके साथ ही भारत सरकार से और भी वेंटिलेटर शीध्र ही बिहार को मिलेंगा।

स्वास्थय मंत्री द्वारा लगातार अस्पतालों का निरिक्षण किया जा रहा है और वहां की व्यवस्था को देखने के साथ-साथ भर्ती मरीजों का कुशल क्षेम भी पूछा जा रहा है। इसी क्रम में आज पटना सिटी के कंगनघाट स्थित टूरिस्ट इन्फाॅरमेशन सेंटर में बने कोविड अस्पताल केन्द्र का निरिक्षण मंत्री द्वारा किया गया। दो सौ बेड के इस अस्पताल में 50 बेड पर ऑक्सीजन के साथ अन्य आवश्यक सुविधाएं भी उपलब्घ है। यहां प्रत्येक पाली में दो चिकित्सक और तीन पारा मेडिकल स्टाफ की तैनाती की गयी हैं। मरीजों के लिए दवा भोजन आदि की भी प्रर्याप्त व्यवस्था की गयी हैं।

स्वास्थय मंत्री ने यहां भर्ती मरीजों का हाल चाल के बारे में चिकित्सकों से जानकारी ली। मरीज व्यवस्था संतुष्ट दिखे।

स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि विभिन्न चिकित्सा महाविधालयों में इस कोरोना काल में संविदा पर नियुक्त चिकित्सकों की सेवावधि के विस्तार का आदेश भी उनके स्तर पर विभाग को दिया गया हैं।

मंत्री के स्तर पर यह आदेश जनता की सुविधा को देखते हुए दिया गया है ताकि लोगों को अस्पताल में चिकित्सा सुविधा होता रहे। इस क्रम में एम्स में 60, PMCH में 58 DMCH में 52, JLMNCH भागलपुर में 42 SKMCH मुजफफरपुर में 48 ANMCH गया में 52 VIMS नालन्दा में 15 GSCH बेतिया में 18 और मधेपुरा मेडिकल अस्पताल में 18 चिकित्सक सहित कुल 383 डाक्टरों के सेवा विस्तार को मंजूरी दी गई है।

 

उन्होंने बताया कि आवश्यकतानुसार जरूरत पड़ने पर संविदा पर और चिकित्सकों की नियुक्ति की जाएगी। पी0एम0सी0एच0 के केविड वार्ड में 72 बेडों पर आक्सीजन गैस पाईप लाईन की व्यवस्था एवं 10 बेड पर वेंटिलेटर की सुविधा उपलब्घ करा दी गई हैं। इस तराह कोरोना काल में मरीजों को ज्यादा से ज्यादा सुविधा उपलब्ध कराने की दिशा में बिहार सरकार अग्रसर हैं और इसका लाभ भी अस्पतालों में मरीजों को भरपूर मिल रहा है।