हिन्दुत्वनिष्ठ संगठनों के राष्ट्रप्रेमियों ने चीनी वस्तुओं का बहिष्कार कर व्यक्त किया विरोध

0

पटना : पूरे विश्व में एक तरफ चीन के मक्कारी और उसके द्वारा छोड़े गए वायरस से फैले बीमारी से सभी लोग परेशान है।वहीं दूसरी ओर भारत की जांबाज सेना पर चीन द्वारा कायरता पूर्ण लद्दाख में हमला किया गया । इस हमले में 20 भारतीय जवान शहीद हुए। जिसके बाद इसके के लिए उत्तरदायी चीनी ड्रैगन को सबक सिखाने हेतु सनातन संस्था हिन्दू जनजागृति समिति एवं अन्य हिन्दुत्वनिष्ठ संगठनों के संयुक्त तत्त्वावधान में आजअतंरराष्ट्रीय स्तर पर प्रतीकात्मक आंदोलन किया गया । इसमें भारत सहित पूरे विश्‍व के 14 देश और प्रमुख 140 शहरों के राष्ट्रप्रेमी भारतीयों ने ‘चीनी वस्तुआें का बहिष्कार करें’ आंदोलन किया।

चीनी वस्तुओं का विरोध कर राष्ट्रभक्ति का दिया गया उदाहरण

इस आंदोलन के द्वारा चीनी खिलौने, गृहोपयोगी वस्तुएं तथा अन्य सामग्री कचरे के डिब्बे में डालकर चीन का तीव्र निषेध किया गया है । इसमें अनेकों ने मोबाइल में डले चीनी एप, तथा संगणक के सॉफ्टवेयर निकालकर इस आंदोलन में सहभाग लिया । इस आंदोलन में छोटे बच्चों का सहभाग विशेष उल्लेखनीय रहा । उन्होंने अपने चीनी बनावट के खिलौने फेंककर राष्ट्रभक्ति का आदर्श उदाहरण दिया है ।

swatva

चीन के विरोध वैश्‍विक स्तर पर मची हुई है उथल-पुथल

चीन के विरुद्ध आज संपूर्ण भारत ही नहीं, अपितु वैश्‍विक स्तर पर उथल-पुथल मची हुई है । चीन को सबक सिखाने के लिए हर व्यक्ति यथाशक्ति लड़ रहा है । यह लडाई व्यापक बनाने के लिए किए आवाहन पर आज भारत सहित अमेरिका, कैनडा, इंग्लैंड, फिनलैंड, स्वीडन, लीबिया, इथोपिया, संयुक्त अरब अमिरात, सऊदी अरब, कतार, कुवेत, मौरिशस, ऑस्ट्रेलिया आदि देशों में यह आंदोलन किया गया । वहां के नागरिकों ने ‘Boycott Chinese Products’ #ChineseProductsInDustbin, ‘चीनी वस्तुएं कचरे के डिब्बे में फेंकें’, ‘फेंक दो फेंक दो चाइनीज वस्तुएं फेंक दो’, ‘आतंकवाद के दो ही नाम – चाइना और पाकिस्तान’, ‘स्वदेशी अपनाओ चाइना भगाओ’, ऐसे अंग्रेजी, हिन्दी और मराठी फलक हाथों में लेकर आंदोलन किया ।

भारत के 20 राज्य में किया गया चीनी वस्तुओं का विरोध

साथ ही, भारत के 20 राज्यों में नई दिल्ली, मुंबई, चेन्नई, बेंगलूरु, भोपाल, भाग्यनगर (हैदराबाद), पटना, कर्णावती (अहमदाबाद), आगरतला, इन राजधानियों में तथा जोधपुर, फरीदाबाद, प्रयागराज, वाराणसी, गोरखपुर, इंदौर, उज्जैन, वापी, बडोदा, नागपुर, वर्धा, अमरावती, पुणे, नासिक, कोल्हापुर, सोलापुर, नांदेड, जलगांव, धुले, नंदुरबार, मैसूर, मंगलूरु, कोच्चि आदि 140 शहरों में ये प्रतीकात्मक आंदोलन किया गया । भारत सरकार देश की सीमा सुरक्षित रखने के लिए हर संभव प्रयास करे, तथा हम भारतीय होने के नाते अंतर्गत स्तर पर चीन को सबक सिखाने के लिए प्रतिबद्ध हैं, यह संदेश इस आंदोलन के माध्यम से दिया गया ।

आज इस विषय पर राष्ट्रप्रेमी नागरिकों द्वारा टि्वटर पर #ChineseProductsInDustbin नाम से चलाए ट्रेंड को उत्स्फूर्त प्रतिसाद मिला । कुछ ही समय में यह ट्रेंड देश में पहले क्रमांक पर था । इसमें 70 हजार से अधिक ट्वीटस् कर नागरिकों ने चीनी वस्तुआें का बहिष्कार करने का आवाहन किया ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here