मुख्यमंत्री सोरेन को मिली जान से मारने की धमकी

0

रांची : झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को जान से मारने की धमकी दी गई है। यह धमकी मुख्यमंत्री को ईमेल के माध्यम से दी गई है। जिसके बाद इसको लेकर मुख्यमंत्री सोरेन की सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मियों ने रांची के साइबर थाना में मामला दर्ज कराया है।

रांची के साइबर थाना में मामला दर्ज होने के बाद सीआईडी की टीम हरकत में आ गई है। सीआईडी की टीम जांच में जुट गई है।हेमंत सोरेन को दो अलग-अलग ईमेल आईडी से धमकी मिली हैं। जिसके बाद साइबर सेल जांच में जुट गई है कि आखिर धमकी देने वाला शख्स कौन और कहां का रहने वाला है। मुख्यमंत्री को किए गए मेल में लिखा गया है कि हेमंत सोरेन अपनी आदत से सुधर जाओ नहीं तो आप को जान से मार देंगे।जिसके बाद सीएम की सुरक्षा में लगे सुरक्षाकर्मियों को अलर्ट कर दिया गया है। साथ ही आदेश दिया गया है कि अगर हेमंत सोरेन कहीं भी जाए तो उन्हें अपने सुरक्षा घेरे में ही रखा जाए।इस दौरान कोई भी लापरवाही सुरक्षाकर्मियों की बर्दास्त नहीं की जाएगी।

swatva

मालूम हो कि वर्तमान में मुख्यमंत्री राज्य में बहुत सारे मंत्रियों के कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद होम क्वारंटाइन में है। मुख्यमंत्री का भी कुछ दिन पूर्व कोरोना जांच के लिए सैंपल लिया गया था जिसमें वो नेगेटिव पाए गए थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here