स्वास्थ्य मंत्री ने किया पोलटेक्निक कॉलेज व सूचना प्राद्यौगिकी भवन का किया निरीक्षण
-वृक्षारोपण कर जल जीवन हरियाली और पर्यावरण संरक्षण का दिये संदेश
बक्सर: दौरे पर आए जिला के प्रभारी मंत्री सह सूबे के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने शुक्रवार को इटाढ़ी प्रखण्ड का दौरा किया।वहां पहुंच कर सरकार द्वारा बनाये गए पॉलिटेक्निक कॉलेज भवन व सूचना प्राद्यौगिकी भवन का निरीक्षण कर उसकी उपयोगिता को रेखांकित करते हुये उसे अधिकारियों को हैंड ओवर किया। मंत्री ने नव निर्मित भवन का बारीकी से अवलोकन करते हुए उसकी पूरी जानकारी ली। वहीं पोलटेक्निक कॉलेज के संदर्भ में कॉलेज के प्राचार्य डॉ० ठाकुर संजय कुमार से प्रबंधन की जानकारी ली।
प्राचार्य ने बताया कि अभी आवासीय व्यवस्था मुक्कमल नहीं होने से सुचारू रूप से होस्टल चालू नहीं किया जा सका है।आगे आने वाले दिनों में शीघ्र ही इसे भी चालू कर दिया जाएगा। मंत्री ने आईटी भवन व पोलटेक्निक कॉलेज में वृक्षारोपण कर जल जीवन हरियाली सहित पर्यावरण की सुरक्षा संरक्षण का संदेश दिया। अधिकारियों को चेताया कि वृक्ष सूखने न पाए।इस दौरान इनके साथ डीएम अमन समीर के अलावे जिले के तमाम अधिकारीगण मौजूद रहे।
बक्सर से जितेंद्र कुमार की रिपोर्ट