Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Swatva पटना बिहार अपडेट बिहारी समाज

स्वास्थ्य के क्षेत्र में मोदी सरकार ने नई क्रांति का किया शुरुआत- पप्पू वर्मा

पटना : पटना विश्वविद्यालय के सिंडिकेट सदस्य पप्पू वर्मा ने कहा कि मोदी सरकार द्वारा स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर देश के सभी नागरिकों के स्वास्थ्य के हित में नई क्रांति का शुरुआत किया गया है। स्वास्थ्य के क्षेत्र में बड़ा परिवर्तन किया गया है। आज से ही नेशनल डिजिटल हेल्थ मिशन की शुरुआत हो गई है। केंद्र सरकार के इस फैसले से जनता काफी उत्साहित है। क्योंकि इसका लाभ हर एक नागरिक को मिलेगा।

आजादी के इतने बरसो बाद भी देश के नागरिकों को स्वास्थ्य सेवा ठीक ढंग से नहीं मिल पा रही थी। नागरिक स्वास्थ्य सेवा प्राप्त करने में लाचार हो रहे थे। लेकिन अब इस बदलाव से इलाज भी सस्ता होगा। इसके अलावे जब कोई मरीज इलाज कराने के लिए किसी भी डॉक्टर के पास जाएंगे, तब उन्हें पूर्व दिखाए गए दूसरे डॉक्टरों के सभी पर्चे और जांच कराए गए सभी जांच रिपोर्ट ले जाने की आवश्यकता नहीं होगी। अब देश के प्रत्येक नागरिक का स्वास्थ्य संबंधित जानकारी कंप्यूटर में डाटा के रूप में फिट रहेगा। अब खास आईडी नंबर के आधार पर ही कंप्यूटर के माध्यम से ही आपके स्वास्थ्य के बारे में सभी प्रकार की जानकारी डॉक्टर प्राप्त कर लेंगे।

ऐप के जरिए देशभर में स्वास्थ्य सेवाओं की जानकारी हर नागरिक कर सकता है  प्राप्त

उन्होंने कहा कि इस ऐप के जरिए देशभर में स्वास्थ्य सेवाओं की किसी भी प्रकार की जानकारी कोई भी नागरिक प्राप्त कर सकते हैं । इस मिशन का लाभ लेने के लिए उन्हें ऐप को डाउनलोड कर रजिस्ट्रेशन कराना होगा, तब उन्हें खास आईडी नंबर मिल जाएगी।

डिजिटल तकनीक के आधार पर एक आईडी में समाहित रहेगी सारी डिटेल

वर्मा ने कहा कि प्रत्येक नागरिक का स्वास्थ्य से जुड़ा हर प्रकार का टेस्ट, प्रत्येक बीमारी, डॉक्टरों द्वारा लिखी गई दवा दी जाने का समय, जांच रिपोर्ट इत्यादि अब डिजिटल तकनीक के आधार पर एक आईडी में समाहित रहेगी। इसी आईडी में स्वास्थ्य का पूरा उनका लेखा-जोखा रहेगा। प्रत्येक नागरिक के लिए अलग-अलग एक खास यूनिक नंबर होगा, जिसे केंद्र सरकार के वेबसाइट या ऐप के जरिए संचालित किया जाएगा।

इस नए बदलाव में देश के सभी नागरिकों का हेल्थ रिकॉर्ड गुप्त रखा जाएगा। कोई भी व्यक्ति के अनुमति से ही कोई भी डॉक्टर हेल्थ रिकॉर्ड देख पाएंगे। इस बदलाव में डॉक्टरों को डिजिटल हस्ताक्षर भी दिया जाएगा।