Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured Swatva गोपालगंज बिहार अपडेट बिहारी समाज विचार

गोपालगंज ट्रिपल मर्डर केस मामले में जदयू विधायक पप्पू पांडेय को मिला क्लीन चीट

गोपालगंज : बिहार विधानसभा चुनाव से पहले गोपालगंज ट्रिपल मर्डर केस में जेडीयू विधायक पप्पू पांडेय को बड़ी राहत मिली है।सीआईडी की टीम ने जो चार्जशीट कोर्ट को सौंपी है उसमें विधायक को क्लीन चीट दी है।

सीआईडी ने सीजीएम कोर्ट में सौंपी चार्जशीट

सीआईडी की टीम ने सीजीएम कोर्ट में जो चार्जशीट सौंपी है उसमें बताया गया है कि जेडीयू विधायक के खिलाफ इस ट्रिपल मर्डर केस में कोई सबूत नहीं मिला है। जानकारी हो कि इस केस को लेकर बिहार में जमकर राजनीति हुई थी। तेजस्वी यादव ने विधायक को गिरफ्तार करने की मांग की थी।

क्या था मामला

मालूम हो कि गोपालगंज के रूपनचक गांव में आरजेडी नेता जेपी यादव के परिवार में ट्रिपल मर्डर हुआ था। इस घटना में जेपी यादव के पिता, भाई और  मां की मौत हो गई थी। जबकि गोली से घायल जेपी यादव को पीएमसीएच में भर्ती कराया गया था। बाद में वह ठीक हो गए।जेपी ने जेडीयू विधायक, उनके भाई सतीश पांडेय और भतीजे मुकेश पांडेय और रिश्तेदार बटेश्वर पांडेय पर केस दर्ज कराया था।